अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका की सराहना की और कहा कि उनकी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार काम करती रहेगी।
PM मोदी ने एक ट्वीट कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति की उपलब्धियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘हम भारत की प्रगति में महिलाओं की भूमिका की सराहना करते हैं।’
उन्होंने ट्विटर पर #Nari Shakti for New India का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘हमारी सरकार महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने के लिए काम करती रहेगी।”
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर उन महिलाओं का संकलन (compilation) भी साझा किया, जिनकी जीवन यात्रा के बारे में उन्होंने ‘मन की बात’ में चर्चा की थी।