facebookmetapixel
जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए वेदांत और अदाणी की पेशकश पर मतदान करेंगे लेनदारStock Market: मजबूत वैश्विक रुख से भारतीय बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76 अंक उछलाMSCI EM इंडेक्स में भारत का वेटेज घटा, 2 साल के निचले स्तर पर आयाIVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकस

सिर्फ सर्टिफिकेट नहीं, नौकरी के आंकड़े भी दें सरकार: संसदीय समिति

इस कदम से केंद्र सरकार की प्रमुख कौशल विकास योजना के तहत सृजित रोजगार के आंकड़ों की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी। 

Last Updated- April 20, 2025 | 10:20 PM IST
The aptitude versus gene structure debate योग्यता बनाम जीन संरचना की बहस
प्रतीकात्मक तस्वीर

श्रम, टेक्सटाइल और कौशल विकास पर बनी संसद की स्थाई समिति ने कौशल मंत्रालय से कहा है कि वह प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) 4.0 के तहत प्रमाणित अभ्यर्थियों के रोजगार पाने के आंकड़े स्किल इंडिया डिजिटल हब (सिद्ध) पोर्टल पर डाले, क्योंकि इस तरह की योजनाओं की सफलता जानने का यही वास्तविक पैमाना है। 

इस कदम से केंद्र सरकार की प्रमुख कौशल विकास योजना के तहत सृजित रोजगार के आंकड़ों की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी।  समिति ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है, ‘समिति ने शिद्दत से महसूस किया है कि प्रमाणन के अंतिम आंकड़े ही योजना लागू करने की सफलता और असर का मानक हैं। समिति का यह भी मत है कि इसके माध्यम से रोजगार मिलने के आंकड़े ही योजना की सफलता जानने का वास्तविक पैमाना है। ऐसे में योजना के माध्यम से रोजगार सृजन के आंकड़े साफ-साफ बताना जरूरी है।’सितंबर 2024 में शुरू की गई सिद्ध, एकीकृत वेबसाइट है, जिसमें कौशल देने, शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता के माहौल के बारे में आंकड़े रहते हैं। 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कौशल मंत्रालय द्वारा पीएमकेवीवाई 4.0 के लिए भौतिक, वित्तीय और प्रदर्शन लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, लेकिन इस योजना के तहत युवाओं की अनुमानित रोजगार क्षमता के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। कौशल मंत्रालय ने समिति को बताया, ‘पीएमकेवीवाई 4 से रोजगार को नहीं जोड़ा गया है, ऐसे में रोजगार का कोई विशेष लक्ष्य नहीं तय किया गया है।’

First Published - April 20, 2025 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट