facebookmetapixel
ITR की डेडलाइन चूकी? घबराएं नहीं! ITR-U के जरिए सुधारें अपनी गलती और भारी पेनल्टी से खुद को बचाएंAsian Paints Q3 Results: मुनाफे में 4.6% की गिरावट, पर सेल्स और वॉल्यूम ग्रोथ ने दिखाई मजबूतीGoogle Pay से अब मिनटों में मिलेगा पर्सनल लोन, वो भी बिना किसी गारंटी के! जानें पूरा मामलाBudget 2026: सरकार हो राजी तो म्युचुअल फंड बनेंगे बुढ़ापे का सहारा, NPS जैसे ही टैक्स फायदे मिलने की उम्मीद  डॉलर की गिरती साख ने बदला वैश्विक बाजार का मिजाज: क्या रुपये में आगे भी जारी रहेगी गिरावट?वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच SME मार्केट सेंटिमेंट इंडेक्स बढ़ा, बजट से मिलेगा और सहाराEPFO 3.0 के साथ PF सिस्टम में बड़ा बदलाव: नया पोर्टल, कोर बैंकिंग और AI से सेवाएं होंगी आसानGold Jewellery Sales: कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की चमक बरकरार, दिसंबर में ज्वेलरी बिक्री 12% बढ़ीSBI MF ने उतारा क्वालिटी फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?मर्सिडीज, BMW, ऑडी जैसी प्रीमियम कारें होंगी सस्ती! India-EU FTA का घरेलू ऑटो सेक्टर पर कैसे होगा असर

सिर्फ सर्टिफिकेट नहीं, नौकरी के आंकड़े भी दें सरकार: संसदीय समिति

इस कदम से केंद्र सरकार की प्रमुख कौशल विकास योजना के तहत सृजित रोजगार के आंकड़ों की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी। 

Last Updated- April 20, 2025 | 10:20 PM IST
The aptitude versus gene structure debate योग्यता बनाम जीन संरचना की बहस
प्रतीकात्मक तस्वीर

श्रम, टेक्सटाइल और कौशल विकास पर बनी संसद की स्थाई समिति ने कौशल मंत्रालय से कहा है कि वह प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) 4.0 के तहत प्रमाणित अभ्यर्थियों के रोजगार पाने के आंकड़े स्किल इंडिया डिजिटल हब (सिद्ध) पोर्टल पर डाले, क्योंकि इस तरह की योजनाओं की सफलता जानने का यही वास्तविक पैमाना है। 

इस कदम से केंद्र सरकार की प्रमुख कौशल विकास योजना के तहत सृजित रोजगार के आंकड़ों की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी।  समिति ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है, ‘समिति ने शिद्दत से महसूस किया है कि प्रमाणन के अंतिम आंकड़े ही योजना लागू करने की सफलता और असर का मानक हैं। समिति का यह भी मत है कि इसके माध्यम से रोजगार मिलने के आंकड़े ही योजना की सफलता जानने का वास्तविक पैमाना है। ऐसे में योजना के माध्यम से रोजगार सृजन के आंकड़े साफ-साफ बताना जरूरी है।’सितंबर 2024 में शुरू की गई सिद्ध, एकीकृत वेबसाइट है, जिसमें कौशल देने, शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता के माहौल के बारे में आंकड़े रहते हैं। 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कौशल मंत्रालय द्वारा पीएमकेवीवाई 4.0 के लिए भौतिक, वित्तीय और प्रदर्शन लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, लेकिन इस योजना के तहत युवाओं की अनुमानित रोजगार क्षमता के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। कौशल मंत्रालय ने समिति को बताया, ‘पीएमकेवीवाई 4 से रोजगार को नहीं जोड़ा गया है, ऐसे में रोजगार का कोई विशेष लक्ष्य नहीं तय किया गया है।’

First Published - April 20, 2025 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट