facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Google-Tamil Nadu Agreement: एआई से उड़ान भरेगी तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था, 20 लाख युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने तमिलनाडु में एआई पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Last Updated- September 02, 2024 | 6:36 AM IST
Google Lawsuit on Gemini AI user Privacy case

Google-Tamil Nadu Agreement: गूगल के आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) रोडमैप में अब चेन-एआई का बोलबाला है। दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने तमिलनाडु में एआई पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस पहल के साथ कंपनी का लक्ष्य नान मुधलवन के जरिये 20 लाख युवाओं को एआई में प्रशिक्षित करना, स्टार्टअप कंपनियों के साथ सहयोग करना, सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को उन्नत तकनीक से लैस कर सक्षम बनाना है। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था तेजी से उड़ान भरेगी।

तमिलनाडु ने रविवार को अमेरिकी कंपनी ओहमियम इंटरनैशनल से 400 करोड़ रुपये का निवेश समझौता किया है, जिसके जरिये राज्य में एक विनिर्माण इकाई स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इस समय तमिलनाडु में निवेश आकर्षित करने के लिए अमेरिकी दौरे पर गए हैं।

एआई को लेकर यह समझौता ऐसे समय हुआ है जब फॉक्सकॉन के सहयोग से पिक्सल स्मार्टफोन विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट पहले ही तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता कर चुकी है। यह संयंत्र चेन्नई से दक्षिण-पश्चिम में 40 किलोमीटर दूर श्रीपेरुमबुदूर में नोकिया के परिसर में स्थापित होगा।

स्मार्टफोन के अलावा यह अमेरिकी कंपनी राज्य में अपनी सहायक कंपनी के माध्यम से ड्रोन विनिर्माण में भी हाथ आजमाएगी। गूगल ने शनिवार को ही मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके माध्यम से प्रौद्योगिकी को उन्नत बनाया जाएगा और राज्य में नवोन्मेष को बढ़ावा दिया जाएगा।

दोनों पक्षों में यह एमओयू स्टालिन और उद्योग मंत्री टीआरबी राजा की मौजूदगी में गूगल के विशाल कार्यालय में हुआ। उपाध्यक्ष और गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म प्रमुख अमित जवेरी तथा गूगल के पिक्सल कारोबार यूनिट हेड नंदा रामचंद्रन भी इस मौके पर मौजूद थे।

गूगल राज्य में मजबूत एआई पारिस्थितिकी तंत्र खड़ा करने में सहयोग के लिए राज्य सरकार की निवेश प्रचार-प्रसार के लिए बनी नोडल एजेंसी के साथ मिलकर काम करेगी। इसमें व्यक्तिगत स्तर पर कौशल विकास, कारोबार एवं समग्र विकास के लिए सरकारी एजेंसियों को एआई का लाभ देने के साथ उन्नत तकनीक तक पहुंच उपलब्ध कराना शामिल है।

राजा ने कहा, ‘गूगल के साथ समझौता तमिलनाडु एआई प्रयोगशालाओं में एआई का विकास करने में मददगार साबित होगा। गूगल के यह साझेदारी तमिलनाडु को एआई एवं एडवांस इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।’

जवेरी ने कहा, ‘एआई आधारित भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ साझेदारी कर हम बहुत रोमांचित महसूस कर रहे हैं। राज्य में एआई पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए हम मिलकर काम करेंगे। इससे न केवल नमोन्वेष को बढ़ावा मिलेगा बल्कि नए अवसर भी पैदा होंगे।’ स्थानीय साझेदारी में पिक्सल 8 स्मार्टफोन का निर्माण तमिलनाडु में किया जा रहा है।

First Published - September 2, 2024 | 6:35 AM IST

संबंधित पोस्ट