facebookmetapixel
भारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवार

भारत में तेजी से बढ़ रही है GCC की संख्या, FY2028 तक 2,100 के पार जाने की उम्मीद

इस समय 1,700 GCC के साथ भारत की वैश्विक जीसीसी में 53 फीसदी हिस्सेदारी, अगले कुछ वर्षों में हर साल औसतन 150 जीसीसी खुलने की संभावना

Last Updated- July 21, 2025 | 5:00 PM IST
GCC

Global Capability Centers: भारत में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) का विस्तार तेजी से हो रहा है। इस समय भारत में विश्व के आधे से ज्यादा जीसीसी हैं क्योंकि कंपनियां लागत कम करने और कुशल कार्यबल के लिए इन पर अधिक जोर दे रही हैं। आने वाले वर्षों में इनकी संख्या में तेजी से वृद्धि होने की संभावना है। भारत में अब जीसीसी का प्रमुख 6 शहरों के अलावा टियर-2 यानी मझोले शहरों में भी विस्तार होने लगा है। जीसीसी में आईटी का दबदबा है। लेकिन दूसरे सेक्टर भी अब तेजी से इस क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।

अभी कितने जीसीसी?

रिसर्च फर्म वेस्टियन रिसर्च के अनुसार 1990 के दशक में अपने शुरुआत के बाद से जीसीसी काफी विकसित हुए हैं। इस समय दुनिया भर में जीसीसी की संख्या करीब 3,200 है। इसमें आधे से अधिक 53 फीसदी 1,700 जीसीसी भारत में है। इन जीसीसी में भारत के शीर्ष छह शहर जैसे बेंगलूरु, हैदराबाद, चेन्नई, एनसीआर, मुंबई और पुणे की देश में जीसीसी की कुल संख्या में 94 फीसदी हिस्सेदारी है।

वेस्टियन रिसर्च के अनुसार भारत में जीसीसी की कुल संख्या वित्त वर्ष 2028 तक 2,100 से अधिक होने का अनुमान है, जो 8 फीसदी की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ रही है। हर साल औसतन 150 नए जीसीसी स्थापित होने की उम्मीद है।

वेस्टियन के सीईओ श्रीनिवास राव ने कहा कि भारत के अग्रणी ऑफिस मार्केट, प्रतिस्पर्धी लागत, उच्च कुशल कार्यबल, मजबूत बुनियादी ढांचा, प्रगतिशील नीतिगत प्रोत्साहन और अनुकूल व्यावसायिक वातावरण जीसीसी को बढ़ावा दे रहा है। हालांकि किसी भी जीसीसी की दीर्घकालिक सफलता के लिए सही स्थान का चयन अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Also Read: SIF: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में निवेश का नया दौर, SBI, Edelweiss से Mirae तक… AMC क्यों लगा रही दांव

मझोले शहरों में भी दिया जा रहा है जीसीसी पर जोर

वर्तमान में 6 प्रमुख शहर जीसीसी के मामले में अभी भी अग्रणी बने हुए हैं। लेकिन धीरे धीरे जीसीसी का विस्तार टियर-2 यानी मझोले शहरों की ओर भी हो रहा है। इस बदलाव को केंद्रीय बजट 2025 से और बल मिलता है, जिसमें उभरते मझोले शहरों में जीसीसी के विस्तार को सुगम बनाने के लिए एक राष्ट्रीय ढांचे का प्रस्ताव है। इससे देश भर में जीसीसी की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। भारत में जिन मझोले शहरों में जीसीसी का विस्तार हो रहा है, उनमें कोलकाता, कोच्चि, अहमदाबाद, चंडीगढ़, कोयम्बटूर, वडोदरा, नासिक, त्रिवेन्द्रम, जोधपुर, वारंगल, बड़ौदा, विशाखापत्तनम, भोगापुरम, जयपुर, सूरत, मोहाली, भुवनेश्वर, इंदौर, मैसूर, मदुरै और भोपाल आदि शामिल हैं।

जीसीसी में आईटी का अभी भी दबदबा

भारत में जीसीसी परिदृश्य में आईटी-आईटीईएस क्षेत्र का दबदबा अभी भी बना हुआ है। देश भर में जीसीसी की कुल संख्या का लगभग 49 फीसदी हिस्सा आईटी-आईटीईएस का ही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 17 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई)है। लेकिन जीसीसी से कुछ नए क्षेत्र भी जुड़ रहे हैं। स्वास्थ्य सेवा एवं जीवन विज्ञान, इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण, परामर्श सेवाएं और दूरसंचार एवं मीडिया क्षेत्र का भारत में जीसीसी की कुल संख्या में करीब 19 फीसदी योगदान है।

Also Read: Demerger: मुकेश अंबानी की Reliance Retail से अलग होगा ₹4400 करोड़ वाला FMCG बिजनेस, क्या हैं इसके मायने

जीसीसी में प्रमुख शहरों का प्रदर्शन

बेंगलूरु में विभिन्न उद्योगों में फैले 487 जीसीसी हैं, जो भारत के प्रमुख शहरों में सबसे ज्यादा हैं और देश के कुल जीसीसी का 29 फीसदी हिस्सा है। 273 जीसीसी की मौजूदगी के साथ हैदराबाद देश में सबसे तेजी से बढ़ते जीसीसी केंद्र के रूप में उभरा है। देश के कुल जीसीसी का 16 फीसदी हिस्सा यहां स्थित है, जो शीर्ष छह शहरों में दूसरे स्थान पर है। एनसीआर क्षेत्र में 272 जीसीसी हैं, जो देश के कुल जीसीसी का 16 फीसदी हिस्सा हैं।

इसकी रणनीतिक स्थिति, सरकारी संस्थानों से निकटता और मजबूत बुनियादी ढांचा कई वैश्विक कंपनियों को यहां जीसीसी स्थापित करने के लिए आकर्षित करता है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 207 जीसीसी हैं, जो देश के कुल जीसीसी का 12 फीसदी हिस्सा है। पुणे में 178 जीसीसी हैं, जो देश के कुल जीसीसी का 11 फीसदी है। चेन्नई भारत में सबसे तेजी से बढ़ते जीसीसी केंद्रों में से एक है, जहां 162 जीसीसी मौजूद हैं, जो देश के कुल जीसीसी का लगभग 10 फीसदी है।

First Published - July 21, 2025 | 4:59 PM IST

संबंधित पोस्ट