facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

सन फार्मा की इकाई पर यूएसएफडीए का सवाल

कंपनी ने कहा, ‘हम इस इकाई से अमेरिकी बाजार में स्वीकृत उत्पादों का विनिर्माण और आपूर्ति जारी रखेंगे। हम पूरी तरह अनुपालन का दर्जा हासिल करने के लिए नियामक के साथ काम करेंगे।’

Last Updated- December 19, 2025 | 9:18 AM IST
Sun Pharma Ilumya
Representational Image

सन फार्मास्युटिकल ने शेयर बाजारों को बताया कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने 8 सितंबर से 19 सितंबर, 2025 के बीच किए गए निरीक्षण के बाद गुजरात में उसकी बास्का विनिर्माण इकाई को ऑफिशियल एक्शन इंडिकेटेड (ओएआई) के तौर पर वर्गीकृत किया है।

सेबी (सूचीबद्धता दायित्व और खुलासा अनिवार्यता) अधिनियम, 2015 के नियम 30 के तहत नियामकीय सूचना में देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी ने कहा कि इस निरीक्षण के नतीजे से अमेरिकी बाजार में मौजूदा विनिर्माण या आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने कहा, ‘हम इस इकाई से अमेरिकी बाजार में स्वीकृत उत्पादों का विनिर्माण और आपूर्ति जारी रखेंगे। हम पूरी तरह अनुपालन का दर्जा हासिल करने के लिए नियामक के साथ काम करेंगे।’

ओएआई वर्गीकरण का मतलब है कि नियामक ने अनुपालन संबंधी कुछ ऐसे महत्त्वपूर्ण मसलों की पहचान की है जिन पर आगे नियामकीय कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि सन फार्मा का यही कहना है कि वह यूएसएफडीए के साथ मिलकर इन टिप्पणियों को दूर करने और इकाई में पूरी तरह से अनुपालन बहाल करने के लिए काम करेगी। इस खुलासे पर बाजार की प्रतिक्रिया नकारात्मक रही और गुरुवार को सन फार्मा का शेयर 2.7 प्रतिशत गिरकर 1,745.35 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - December 19, 2025 | 9:18 AM IST

संबंधित पोस्ट