facebookmetapixel
Padma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंड

G20: दिल्ली में जी20 नेताओं का स्वागत शुरू, समिट से पहले आज मोदी- बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक

G20 Summit: यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडन (US President Joe Biden) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय बातचीत आज हो सकती है।

Last Updated- September 08, 2023 | 10:07 AM IST
modi and biden

G20 Summit 2023: G20 Summit 2023: G20 लीडर्स समिट का आगाज आज शाम से होने से जा रहा है। हालांकि, G20 की बैठक 9 और 10 सितंबर को होगा। इस समिट को लेकर देश और दुनिया की निगाह दिल्ली पर टिकी है।

यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडन (US President Joe Biden) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय बातचीत आज हो सकती है। इसके अलावा, पीएम मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी 5:30 बजे द्विपक्षीय बातचीत होगी।

यह भी पढ़ें : G-20: उपराज्यपाल ने तैयारियों का जायजा लिया

बाइडेन से इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत

खबरों के अनुसार, पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच होने वाली मीटिंग में लीडर्स समिट के एजेंडा को लेकर विचार-विमर्श हो सकता है। इसके अलावा, मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक, क्‍लीन एनर्जी और ट्रांजिशन जैसे मुद्दें भी इस मीटिंग को दौरान चर्चा का विषय हो सकते हैं। साथ ही पीएम मोदी और बाइडेन रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बात कर सकते हैं।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीने से किन विषयों पर होगी चर्चा

पीएम मोदी और  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच होने वाली बाइलेटरल मीटिंग में तीस्ता जल बंटवारे को लेकर चर्चा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि शेख हसीना के लिए ये मुद्दा काफी अहम है वह भारत की तरफ से इस मुद्दे पर शीघ्र स्वीकृति पाना चाहती हैं। इस एग्रीमेंट के ड्राफ्ट पर भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ष 2011 में ही सहमति बन गई थी। हालांकि, इस पर अभी तक साइन नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें : G20 Summit: डिजिटल इंडिया का दिखेगा दमखम, खास ऐप से मिलेगी जी20 से जुड़ी सारी अपडेट्स

जानें G-20 के सदस्‍य देश कौन-कौन से हैं?

जी-20 को सबसे बड़ा वैश्विक संगठन माना जाता है, जो कि 20 देशों का एक समूह है।  भारत के अलावा इस समूह में जो देश शामिल हैं उनके नाम है– फ्रांस, चीन, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, रूस, मैक्सिको, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, अमेरिका, यूके, तुर्की, दक्षिण कोरिया, जापान, इटली, इंडोनेशिया और  20वें सदस्य के तौर पर यूरोपीय संघ भी शामिल है।दिसंबर 2022 में भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली थी। बता दें कि अब पीएम मोदी 10 सितंबर को ब्राजील के राष्ट्रपति को G-20 का अध्यक्ष पद की कमान सौंप देंगे।

यह भी पढ़ें : G20 Summit: क्रिप्टो, एमडीबी सुधार पर बनी बात!

First Published - September 8, 2023 | 10:07 AM IST

संबंधित पोस्ट