facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Fake medicines: कोलकाता में 6.6 करोड़ रुपये की ‘नकली’ दवाएं जब्त

सीडीएससीओ और पश्चिम बंगाल औषधि विभाग की संयुक्त कार्रवाई, कैंसर और मधुमेह की नकली दवाएं जब्त, जांच जारी

Last Updated- December 31, 2024 | 10:01 PM IST
The regulator declared 2 medicines fake, are you also taking them…these are the names नियामक ने 2 दवाओं को नकली बताया, कहीं आप भी तो नहीं ले रहे… ये है नाम

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने औषधि नियंत्रण निदेशालय, पश्चिम बंगाल के साथ संयुक्त अभियान में कोलकाता में एक होलसेल फर्म पर छापा मारकर 6.6 करोड़ रुपये की ‘नकली’ दवाएं जब्त की हैं। कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया, ‘मामले की आगे जांच चल रही है।’ मंत्रालय का कहना है कि केयर एंड क्योर फॉर यू नाम की फर्म पर मारे गए छापे में कैंसर रोधी, मधुमेह रोधी और अन्य दवाइयां जब्त की गईं, जिनके नकली होने का संदेह है।

मंत्रालय ने कहा, ‘इन दवाओं पर आयरलैंड, तुर्की, बांग्लादेश और अमेरिका सहित विभिन्न देशों में निर्मित होने का लेबल लगा था और भारत में उनके वैध आयात के समर्थन में कोई दस्तावेज नहीं मिला।’ मंत्रालय ने कहा कि जांच टीम ने कई खाली पैकिंग सामग्री भी बरामद की है, जिससे जब्त दवाओं की प्रामाणिकता को लेकर चिंता और बढ़ गई हैं।

सीडीएससीओ के ईस्ट जोन विंग के ड्रग्स इंस्पेक्टर ने होलसेल फर्म के मालिक को गिरफ्तार कर लिया, जिसे अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई अगस्त में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की घोषणा के बाद की गई है।

First Published - December 31, 2024 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट