facebookmetapixel
IIP Data: सितंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीCloud Seeding: दिल्ली में कृत्रिम बारिश के दो ट्रायल सफल, कुछ इलाकों में हो सकती है बारिशAxis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैनिबेट से टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरीक्यों चर्चा में है HDFC बैंक? Credit Suisse बॉन्ड का पूरा मामला जानेंसोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सोना ₹1.20 लाख और चांदी ₹1.40 लाख से नीचे आईभारत में बनेंगे पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट, HAL और रूस की UAC के बीच SJ-100 के लिए बड़ा कराररूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैं

भड़के भारतीय रद्द कर रहे मालदीव की यात्रा, कारोबारी हलकों में भी देखी जा रहा गहमा-गहमी

सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया पर पड़ोसी देश मालदीव की आलोचना कर रहे हैं और लक्षद्वीप को सैर-सपाटे के लिए बेहतरीन जगह बता रहे हैं।

Last Updated- January 09, 2024 | 7:24 AM IST
Flight bookings

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा पर मालदीव के उप मंत्रियों द्वारा निंदाजनक टिप्पणी करने से देश भर में मामला अब तूल पकड़ रहा है। लोग मालदीव की यात्रा के लिए विमानों की बुकिंग रद्द करा रहे हैं। व्यापार संगठनों ने कारोबारी सौदों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। इधर, भारत में मालदीव के राजनयिक को विदेश मंत्रालय ने तलब किया।

सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया पर पड़ोसी देश मालदीव की आलोचना कर रहे हैं और लक्षद्वीप को सैर-सपाटे के लिए बेहतरीन जगह बता रहे हैं।

एक दिन पहले रविवार को मालदीव की सरकार ने अपने तीनों उप मंत्रियों को निलंबित करते हुए उनके बयान से किनारा कर लिया था। हालांकि सोमवार को कूटनीतिज्ञ गलियारों से लेकर कारोबार कारोबारी हलकों में भी इसे लेकर गहमा-गहमी देखी गई।

सोशल मीडिया पर #बायकॉट मालदीव ट्रेंड कर रहा है, वहीं एक ट्रैवल टेक फर्म ने मालदीव के सभी अनि​श्चितकाल तक सभी उड़ानों की बुकिंग बंद करने का निर्णय किया है।

ईजमाईट्रिप के सह-संस्थापक प्रशांत पिट्टी ने कहा, ‘हमने सरकार के साथ एकजुटता दिखाते हुए मालदीव के लिए सभी उड़ानों की बुकिंग रद्द कर दी है।’ उन्होंने कहा कि बीते वर्षों की तुलना में पिछले साल मालदीव के लिए बुकिंग में करीब 40 फीसदी का इजाफा हुआ था।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स ने कहा कि भारतीय सैलानियों की ओर से मालदीव को लेकर कोई नई पूछताछ नहीं आ रही है। संगठन के अध्यक्ष राजीव मेहरा ने कहा, ‘फिलहाल बुकिंग रद्द नहीं कराए गए हैं क्योंकि लोगों ने यात्रा के लिए पैसे लगाए हैं। हालांकि अगले 15 से 20 दिन में कुछ असर दिख सकता है।’

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष ज्योति मायल ने कहा, ‘हमारे कुछ ट्रैवल ऑपरेटरों ने हमें सूचित किया है कि मालदीव में होटलों की बुकिंग रद्द कराने के मामले में तेजी आई है।’

उन्होंने कहा कि पर्यटन पर निर्भर मालदीव के लिए भारत प्रमुख बाजार है। ऐसे में अगर भारतीय मालदीव के समुद्री तटों और लक्जरी रिसॉर्ट का बहिष्कार करते हैं तो यह मालदीव के लिए दुष्कर हो सकता है। मालदीव की अर्थव्यवस्था में करीब एक-तिहाई योगदान पर्यटन का है।

सेंटर फॉर एशिया पैसिफिक एविएशन इंडिया द्वारा 8 जनवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में मालदीव आने वाले सैलानियों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा रही। कुल सैलानियों में 11.1 फीसदी भारतीय थे। वर्ष 2022 में 2.40 लाख से ज्यादा भारतीयों ने मालदीव की सैर की थी।

कनफेडररेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने निर्यातकों से अपील की है कि वे मालदीव के साथ कोई कारोबार न करें। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि मालदीव के बहिष्कार के आह्वान का उद्देश्य अपमानजनक आचरण के खिलाफ विरोध और एकजुटता दिखाना है। इस बीच विमानन कंपनियां तेजी से बदलते घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रही हैं।

विस्तारा के मुख्य वाणििज्त्यक अधिकारी दीपक राजावत ने कहा, ‘मालदीव विवाद सप्ताहांत पर शुरू हुआ। फिलहाल इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अभी उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा है।’ इंडिगो भारत-मालदीव के बीच सबसे ज्यादा हर हफ्ते 48 उड़ानें संचालित करती है। इसी तरह विस्तारा हर हफ्ते 28 और एयर इंडिया 12 उड़ानें संचालित करती हैं।

मालदीव के लिए बुकिंग रद्द कराए जाने के बारे में बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा पूछे जाने पर मेकमाईट्रिप, क्लियरट्रिप और यात्रा जैसी ट्रैवल पोर्टलों ने कोई टिप्पणी नहीं की।

इस बीच ट्रैवल पोर्टलों ने कहा कि लक्षद्वीप को लेकर ऑनलाइन सर्च में अप्रत्याशित तेजी आई है। मेकमाईट्रिप के मुख्य मार्केटिंग और बिजनेस अधिकारी राज ऋषि सिंह ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर लक्षद्वीप को लेकर सर्च में 3,400 फीसदी का उछाल आया है।

उन्होंने कहा, ‘इसने हमें बीच ऑफ इंडिया अभियान शुरू करने के लिए प्रेरित किया, जिससे लोगों को भारत के समुद्री तटों के बारे में जानकारी मिलेगी।’ कंपनी भारत के समुद्री तटों पर सैर के लिए जाने वाले सैलानियों को छूट भी दे रही है। ईजमाईट्रिप ने भी लक्षद्वीप जैसे घरेलू गंतव्यों को बढ़ावा देने के लिए विशेष ऑफ लाने का निर्णय किया है।

पिट्टी ने कहा कि लक्षद्वीप मालदीप और सेशल्स की तरह ही खूबसूरत है। इस बीच ऑनलाइन पोर्टल इक्सिगो ने कहा कि बीते 3 से 4 दिन में लक्षद्वीप की सैर के लिए पूछताछ में 2,900 फीसदी का उछाल देखा गया है। इक्सिगो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी आलोक बाजपेयी ने कहा, ‘भारत के रत्नों की खोज करने के हमारे सरकार के आह्वान ने जबरदस्त दिलचस्पी की लहर पैदा की है।’

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भारत की आत्मनिर्भरता की सराहना करते हुए कहा कि लक्षद्वीप और अंडमान अद्भुत रूप से सुंदर स्थान हैं। बच्चन ने लिखा, ‘हम भारत हैं, हम आत्म-निर्भर हैं, हमारी आत्म-निर्भरता पर आंच मत डालिए। जय हिंद।’

इसके साथ ही कई अन्य सेलिब्रिटी ने भी सोशल मीडिया पर घरेलू गंतव्यों को बढ़ावा देने वाले पोस्ट किए हैं। अभिनेता अक्षय कुमार, सलमान खान, श्रद्धा कपूर और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वेंकटेश प्रसाद तथा वीरेंद्र सहवाग द्वारा लोगों से मालदीव की जगह घरेलू द्वीपों की यात्रा करने की अपील की है।

First Published - January 9, 2024 | 7:24 AM IST

संबंधित पोस्ट