facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

Electoral Bonds data 2nd list: इन पार्टियों को इलेक्टोरल बॉन्ड से नहीं मिला एक भी रुपये का चंदा, देखें पूरी लिस्ट

Electoral Bonds data 2nd list: यह डेटा चुनाव आयोग ने सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा था। शीर्ष न्यायालय ने बाद में चुनाव आयोग से यह डेटा पब्लिक करने के लिए कहा था।

Last Updated- March 17, 2024 | 5:18 PM IST
इन पार्टियों को इलेक्टोरल बॉन्ड से नहीं मिला एक भी रुपये का चंदा, देखें पूरी लिस्ट, Electoral Bonds: These parties did not receive a single rupee donation from electoral bonds, see the complete list

Electoral Bonds data 2nd list: चुनाव आयोग ने रविवार को इलेक्टोरल बॉन्ड के डेटा की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। नए डेटा से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने निकल कर सामने आ रहे हैं। सबका ध्यान इस डेटा पर टिका है कि किस कंपनी ने किस पार्टी को कितना चंदा दिया है। मगर इस बीच, कुछ ऐसे राजनीतिक दल भी हैं जिन्हें इलेक्टोरल बॉन्ड से एक रुपये का भी चंदा नहीं मिला है।

BSP को नहीं मिला कोई डोनर

मायावती को भी डोनर नहीं मिला। 426 पन्नों की रिपोर्ट में चुनाव आयोग ने बताया कि किस पार्टी को कितना चंदा मिला है। मगर इसमें बहुजन समाज पार्टी (BSP) का कहीं नाम नहीं है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 14 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा 60.60 अरब रुपये का चंदा मिला है।

CPI(M) ने इलेक्टोरल बॉन्ड से नहीं लिया कोई चंदा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से एक भी रुपये का चंदा स्वीकार नहीं किया है। पार्टी द्वारा फाइल किए गए हलफनामे में बताया गया है कि पार्टी ने चुनावी बॉन्ड योजना की शुरुआत से ही इसका विरोध किया था। पार्टी ने चुनावी बॉन्ड के माध्यम से कोई भी दान स्वीकार नहीं करने का फैसला किया था।

इस सैद्धांतिक रुख के अनुरूप, पार्टी को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से कोई दान नहीं मिला है। इसके अलावा, CPI (M) ने उक्त उद्देश्य के लिए कोई बैंक खाता भी निर्दिष्ट नहीं किया है।पार्टी ने कहा कि आप यह भी जानते होंगे कि चुनावी बॉन्ड योजना को चुनौती देने वाले जो तीन मामले सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं, उनमें से एक मामला CPI (M) का है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने नहीं खरीदा बॉन्ड

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने हलफनामे में बताया कि पार्टी ने किसी भी निकाय से कोई चुनावी बॉन्ड नहीं खरीदा या प्राप्त किया है।

Also read: Electoral Bonds: चुनाव आयोग ने जारी की बॉन्ड की दूसरी फ्रेश लिस्ट, बताया किस कंपनी ने किस पार्टी को दिया कितना चंदा

सुप्रीम कोर्ट ने EC को डेटा पब्लिक करने का दिया था आदेश

यह डेटा चुनाव आयोग ने सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा था। शीर्ष न्यायालय ने बाद में चुनाव आयोग से यह डेटा पब्लिक करने के लिए कहा था। चुनाव आयोग ने एक बयान ने कहा, “राजनीतिक दलों से प्राप्त डेटा सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में जमा किया गया था। 15 मार्च, 2024 के शीर्ष अदालत के आदेश पर अमल करते हुए न्यायालय की रजिस्ट्री ने सीलबंद लिफाफे में एक पेन ड्राइव में डिजिटल रिकॉर्ड के साथ भौतिक प्रतियां वापस कर दीं। आयोग ने आज चुनावी बॉन्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से डिजिटल रूप में प्राप्त डेटा को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।”

First Published - March 17, 2024 | 5:18 PM IST

संबंधित पोस्ट