facebookmetapixel
रुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसम

Electoral Bonds: चुनाव आयोग ने जारी की बॉन्ड की दूसरी फ्रेश लिस्ट, बताया किस पार्टी को कितना मिला चंदा

चुनाव आयोग की तरफ से जारी की गई इस लिस्ट में ये बताया गया है कि किस पार्टी को कितना रुपया चुनावी बॉन्ड (Electoral Bonds) के जरिये किस तारीख को दिया गया है।

Last Updated- March 17, 2024 | 5:33 PM IST
Electoral Bonds: Small firms donate a large portion of their profits, a big difference compared to the top 10 most valuable companies Electoral Bonds: छोटी फर्मों ने अपने मुनाफे का बड़ा हिस्सा चंदे में दिया, टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों के मुकाबले बड़ा अंतर

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने आज वह लिस्ट जारी कर दी है, जिसका सभी इंतजार कर रहे हैं । इस लिस्ट में बताया गया है कि किस पार्टी को कितने रुपये का चंदा चुनावी बॉन्ड (Electoral Bonds) के जरिये दिया गया है।

निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी किए गए डेटा तीन फाइलों में जारी किए गए हैं। जिसमें ये बताया गया है कि किस कंपनी ने कितने बॉन्ड खरीदे हैं और कितना रुपया पार्टियों ने किस तारीख को SBI की किस ब्रॉन्च से भुनाया गया है।

किस पार्टी को मिला कितना चंदा

SBI की तरफ से सौंपे गए इस डेटा के मुताबिक, सत्तादल भाजपा को सबसे ज्यादा रकम मिली है। आयोग ने अपने डेटा में बताया कि भाजपा ने बॉन्ड के जरिये 6986.5 करोड़ रुपये भुनाए। सबसे ज्यादा 2,555 करोड़ रुपये की रकम भाजपा को 2019-23 के दौरान मिली।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की पार्टी द्रमुक (DMK) को चुनावी बॉण्ड के जरिये 656.5 करोड़ रुपये मिले, जिसमें से 509 करोड़ रुपये सैंटियागो मार्टिन की अगुवाई वाली फ्यूचर गेमिंग (जिसे पहले मार्टिन लॉटरी एजेंसीज के नाम से जाना जाता था) से मिले हैं। फ्यूचर गेमिंग (Future Gaming) के फाउंडर सैंटियागो मार्टिन (Santiago Martin) को भारत के ‘लॉटरी किंग’ के नाम से जाना जाता है। बता दें कि चुनावी बॉन्ड के जरिये सबसे ज्यादा पैसा इसी कंपनी की तरफ से दिया गया है।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) को इस बॉन्ड के जरिये टोटल 1,334.35 करोड़ रुपये मिले।

उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) को 442.8 करोड़ रुपये मिले हैं। आंध्र प्रदेश के CM वाई. एस. आर रेड्डी की पार्टी वाई. एस. आर कांग्रेस (YSR Congress ) को 442.8 करोड़ रुपये मिले, वहीं हाल ही में भाजपा के साथ हाथ मिलाने वाले चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगुदेशम पार्टी (TDP) को 181.35 करोड़ रुपये मिले।

ऐसे में आइये इस लिस्ट में देखते हैं किस पार्टी को कितना मिला चंदा

पार्टी 

चुनावी बॉन्ड के जरिये चंदा भुनाने की रकम (करोड़ में) 

भाजपा 2,555
तृणमूल कांग्रेस (चंदा मिलने में दूसरे नंबर की पार्टी 1,397
कांग्रेस 1,334.35
BRS 1,322
बीजू जनता दल 442.8
YSR Congress 442.8
तेलुगुदेशम पार्टी (TDP) 181.35
DMK 656.5
समाजवादी पार्टी 14.05
अकाली दल 7.26
AIADMK 6.05
नेशनल कांफ्रेंस (JKN) 50 लाख रुपये
JD(S) 89.75
शिवसेना 60.4
राजद (RJD) 56
CPI(M) 0
बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) 0

करीब डेढ़ साल तक कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री रहे एच. डी. कुमारास्वामी की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) यानी JD(S) को दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पैसा देने वाली कंपनी मेघा इंजीनियरिंग ने 50 करोड़ रुपये का चंदा दिया।

Also Read: Electoral bonds: इन 10 कंपनियों ने दिया है सबसे ज्यादा चंदा, जानिए क्या करती हैं काम?

गौरतलब है कि कुछ पार्टियों ने यह जानकारी साझा कर दी है कि उन्हें बॉन्ड के जरिये कितने रुपये की रकम किस कंपनी ने दी। जिसमें DMK और JD(S) भी शामिल हैं। जबकि सबसे ज्यादा रकम पाने वाली पार्टियां जैसे-भाजपा, आम आदमी पार्टी (AAP) , ममता बनर्जी की त्रिणमूल कांग्रेस (TMC), कांग्रेस और BRS जैसी कई पार्टियों ने अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया है।

हालांकि अपने पिछले आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को चुनावी बॉन्ड की खरीद और उन्हें भुनाए जाने की डिटेल्स के अलावा उनकी बॉन्ड संख्या (अल्फान्यूमेरिक नंबर) का भी खुलासा करना होगा। जैसे ही SBI बॉन्ड नंबर का खुलासा करता है, ये बात पता चल जाएगी कि किस पार्टी को किस विशेष कंपनी ने कितने रुपये की रकम बॉन्ड के जरिये दी।

इन पार्टियों को नहीं चुनावी बॉन्ड से नहीं मिले एक भी रुपये

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (BSP) को चुनावी बॉन्ड से एक भी रुपये नहीं मिले हैं। इसके अलावा यीताराम येचुरी की पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) यानी CPI-M ने भी बॉन्ड के जरिये कोई भी पैसा नहीं लिया है। CPI-M ने कहा कि उसने सरकार की इस योजना का विरोध किया था। ऐसे में पार्टी ने एक भी रुपये की रकम नहीं ली है।

इसके अलावा असदुद्दीन औवैसी की पार्टी AIMIM को भी बॉन्ड के जरिये पैसा नहीं मिला है।

माना जा रहा है कि चुनाव आयोग की तरफ से जारी किया गया यह डेटा 12 अप्रैल, 2019 से पहले की अवधि से संबंधित हैं। आयोग ने पिछले सप्ताह 12 अप्रैल, 2019 के बाद के चुनावी बॉण्ड के डेटा को पब्लिक किया था।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की तरफ से जारी किया गया यह डेटा सुप्रीम कोर्ट के 15 मार्च के उस आदेश के बाद आया है, जिसमें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने चुनाव आयोग के आवेदन को निपटाते हुए रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया कि वह सुनिश्चित करें कि आयोग द्वारा प्रस्तुत डेटा को शनिवार 16 मार्च की शाम 5 बजे तक स्कैन करके डिजिटलाइज्ड कर दिया जाए। एक बार यह काम पूरा होने के बाद मूल कॉपी को चुनाव आयोग को लौटाने का निर्देश दिया गया है और यह भी कहा गया है कि स्कैन करके डिजिटलाइज्ड की गई फाइलों की एक कॉपी भी उन्हें सौंपी जाए। उसके बाद इस डेटा को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

First Published - March 17, 2024 | 3:21 PM IST

संबंधित पोस्ट