facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

ED ने सुप्रीम कोर्ट में किया CM केजरीवाल की जमानत का विरोध; कहा- चुनाव प्रचार का अधिकार न तो मौलिक, न ही संवैधानिक

ED ने कहा कि केजरीवाल ही नहीं, चुनाव लड़ने वाले किसी भी उम्मीदवार को हिरासत में होने पर अपने खुद के प्रचार के लिए भी अंतरिम जमानत नहीं दी जाती है।

Last Updated- May 10, 2024 | 12:51 AM IST
Kejriwal

CM Kejriwal interim bail: केंद्रीय जांच एजेंसी (ED) ने आज मुख्यमंत्री केजरीवाल की अंतरिम जमानत का फिर से विरोध किया है। ED ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि केजरीवाल का चुनाव प्रचार का अधिकार न तो मौलिक अधिकार (Fundamenta Right) है और न ही संवैधानिक अधिकार (Constitutional Right) है। ED ने कहा कि यह कानूनी अधिकार (legal right) भी नहीं है।

ED ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक नए हलफनामे (fresh affidavit ) में कहा कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और किसी भी राजनीतिक नेता को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत नहीं दी गई।

ED ने कहा- चुनाव लड़ने वाले किसी उम्मीदवार को नहीं मिलती जमानत

केजरीवाल की याचिका के विरोध में ED ने कहा कि केजरीवाल की ही अकेले बात नहीं है, यहां तक कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को हिरासत में होने पर अपने खुद के प्रचार के लिए भी अंतरिम जमानत नहीं दी जाती है। ED ने इससे पहले भी सुनवाई के दौरान कहा था कि किसी भी राजनेता को विशेष तमगा नहीं देना चाहिए और उसे एक आम नागरिक की तरह ही सुविधाएं मिलनी चाहिए।

अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर 10 मई को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट कल यानी 10 मई को फिर से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच मामले की सुनवाई करेगी।

कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम केजरीवाल को इस बार सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में अंतरिम जमानत मिल सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि 7 मई को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ED के जवाब से संतुष्ट नहीं था और अंतरिम जमानत की ओर संकेत दिया था।

जस्टिस खन्ना ने कहा था कि उनकी बेंच सीएम केजरीवाल की जमानत पर अंतरिम आदेश शुक्रवार को सुनाएगी। गिरफ्तारी को चुनौती देने से संबंधित मुख्य मामले पर भी उसी दिन सुनवाई की जाएगी।

बता दें सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की थी। दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में सीएम केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल में कैद हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के दिग्गज नेता केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उनपर कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। ED का मानना है कि वे 100 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में संलिप्त थे।

First Published - May 9, 2024 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट