दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि बेड, खिड़कियां और घर की चीजें हिलने लगीं। झटके महसूस होते ही लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए।
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई, जबकि इसका केंद्र दिल्ली के पास रहा। भूकंप की गहराई करीब 5 किलोमीटर थी।
आज नई दिल्ली में 05:36:55 IST पर रिक्टर पैमाने पर 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/1WEr10c2sN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
भूकंप सुबह करीब 5:30 बजे आया और कई सेकंड तक धरती हिलती रही। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत कई इलाकों में झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है।
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद कई राजनीतिक नेताओं ने X (पहले ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने पोस्ट किया, “Earthquake?”, जबकि कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने भी इसी तरह का संदेश साझा किया।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना की। उन्होंने लिखा, “दिल्ली में जोरदार भूकंप आया। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सब सुरक्षित रहें।”
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी कहा, “मैं सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।”
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर सीस्मिक जोन-4 में आता है, जहां मध्यम से तेज तीव्रता के भूकंप आने की संभावना बनी रहती है।
भूकंप आने पर क्या करें? जानें जरूरी सेफ्टी टिप्स
अगर भूकंप के झटके महसूस हों तो घबराने की बजाय कुछ जरूरी सावधानियां बरतें। यहां जानें भूकंप के दौरान क्या करें और क्या नहीं—