facebookmetapixel
बाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यूछोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़े

Earthquake Today: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह जोरदार भूकंप, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

Delhi Earthquake: रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई, जबकि इसका केंद्र दिल्ली के पास रहा। भूकंप की गहराई करीब 5 किलोमीटर थी।

Last Updated- February 17, 2025 | 6:40 AM IST
Earthquake Today
दिल्ली में भूकंप

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि बेड, खिड़कियां और घर की चीजें हिलने लगीं। झटके महसूस होते ही लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए।

रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई, जबकि इसका केंद्र दिल्ली के पास रहा। भूकंप की गहराई करीब 5 किलोमीटर थी।

भूकंप सुबह करीब 5:30 बजे आया और कई सेकंड तक धरती हिलती रही। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत कई इलाकों में झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है।

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद कई राजनीतिक नेताओं ने X (पहले ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने पोस्ट किया, “Earthquake?”, जबकि कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने भी इसी तरह का संदेश साझा किया।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना की। उन्होंने लिखा, “दिल्ली में जोरदार भूकंप आया। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सब सुरक्षित रहें।”

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी कहा, “मैं सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।”

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर सीस्मिक जोन-4 में आता है, जहां मध्यम से तेज तीव्रता के भूकंप आने की संभावना बनी रहती है।

भूकंप आने पर क्या करें? जानें जरूरी सेफ्टी टिप्स

अगर भूकंप के झटके महसूस हों तो घबराने की बजाय कुछ जरूरी सावधानियां बरतें। यहां जानें भूकंप के दौरान क्या करें और क्या नहीं—

  1. घर में हैं तो सुरक्षित रहें – अगर तेज झटके महसूस हों तो किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठ जाएं और सिर को हाथों से ढक लें। हल्के झटके हों तो जमीन पर बैठ जाएं।
  2. हाईराइज बिल्डिंग में हैं तो रुकें – ऊंची इमारत में हैं तो झटके रुकने तक बाहर न निकलें। भूकंप थमने के बाद ही सीढ़ियों से नीचे उतरें, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें क्योंकि बिजली कट सकती है और आप फंस सकते हैं।
  3. खुली जगह में जाएं – अगर आप बाहर निकले हैं तो बिल्डिंग, बिजली के खंभों, पेड़ों, पुल, फ्लाईओवर और भारी वाहनों से दूर रहें, ताकि गिरने की स्थिति में चोटिल होने से बच सकें।
  4. गाड़ी चला रहे हैं तो सावधान रहें – भूकंप के दौरान गाड़ी चला रहे हैं तो तुरंत किसी खुले स्थान पर रोक दें और वाहन के अंदर ही रहें, जब तक झटके खत्म न हो जाएं।

First Published - February 17, 2025 | 6:22 AM IST

संबंधित पोस्ट