facebookmetapixel
वेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: आईटी शेयरों पर दबाव से बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26300 के नीचे फिसलाTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत

नई पेंशन स्कीम के आंकड़ों का खुलासा, विशेषज्ञों ने उठाया सवाल

Last Updated- March 28, 2023 | 11:06 PM IST
अब NPS निवेश का उसी दिन निपटान, नई व्यवस्था से ग्राहकों को होगा फायदा, Same-day settlement for NPS subscribers from July 1: Check details

केंद्रीय सरकार और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSU) ने लगातार दूसरे महीने जनवरी में नई नियुक्तियां की हैं। इससे नियुक्तियां 11 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के शुक्रवार को जारी नई पेंशन स्कीम योजना (NPS) के आंकड़ों से मिली है।

दिसंबर, 2022 में NPS में नए सदस्य बने केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या 9,705 थी। यह संख्या जनवरी, 2023 में 27.2 फीसदी बढ़कर 12,349 पर पहुंच गई। इससे पिछले साल फरवरी, 2022 में NPS के नए सदस्यों की संख्या 13,112 थी।

दरअसल केंद्र ने सभी नई सरकारी नौकरियों में NPS को अनिवार्य कर दिया है। हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि केंद्र सरकार और CPSU में नए रोजगार से संबंधित मासिक सदस्या के आंकड़े प्रॉक्सी हो सकते हैं।

जनवरी में केंद्रीय सरकार और CPSU के नए शामिल सदस्यों की संख्या 12,349 थी। इसमें युवा सदस्यों (18 से 28 साल) की संख्या में करीब 70 फीसदी का इजाफा हुआ जबकि इसमें बीते महीने 63.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि नए सदस्यों में नई महिला सदस्यों की संख्या 5 फीसदी बढ़कर 30.9 फीसदी हो गई जबकि युवा नए सदस्यों की संख्या इस अवधि के दौरान 74.0 फीसदी से घटकर 69.4 फीसदी पर पहुंच गया।

हालांकि सार्वजनिक वित्त व नीति के राष्ट्रीय संस्थान के सहायक प्रोफेसर मुकेश आनंद ने कहा कि नए सदस्यों की संख्या में इजाफा केवल केंद्रीय सरकार और सार्वजनिक उपक्रमों की नई नियुक्तियों के कारण पूरी तरह नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर वित्त वर्ष के अंत में ज्यादातर कर्मचारी कर रियायतों और NPS के टीयर 2 में फायदों का लाभ उठाना चाहते हैं। यह वैकल्पिक खाता है। लिहाजा ऐसे सदस्यों के कारण भी अचानक से बढ़ोतरी आ सकती है। ऐसे सदस्यों के लिए फायदा प्राप्त करने के लिए NPS आकर्षक होता है।’’

जनवरी में कर्मचारी भविष्य निधि कोष (EPFO) में व्यापक गिरावट के मद्देनजर भी NPS में नए सदस्यों की संख्या को बढ़ना देखा गया है। दिसंबर,2022 में EPF में सदस्यों की संख्या 8,40,372 थी, यह जनवरी में गिरकर 20 महीने के निचले स्तर (7,77,232) पर पहुंच गई थी।

First Published - March 27, 2023 | 8:27 PM IST

संबंधित पोस्ट