facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

Delhi Weather Today: आंधी-बारिश से दिल्ली को मिली गर्मी से राहत, कई इलाकों में जलभराव; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

IMD ने शुक्रवार सुबह 5.19 बजे ‘X’ पर जानकारी दी कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और बिजली कड़कने के साथ आंधी चल सकती है।

Last Updated- May 02, 2025 | 8:36 AM IST
Weather: Rains in Delhi
Representative Image

Delhi Weather Update: दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, गुरुग्राम सहित) में शुक्रवार सुबह तेज बारिश और आंधी से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। हालांकि, इस खराब मौसम की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ।

खराब मौसम से दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानें प्रभावित, यात्रियों को अलर्ट जारी

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल-3) पर एक मेटल स्ट्रक्चर गिरने की घटना सामने आई है। इसके अलावा, खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ानों की जानकारी संबंधित एयरलाइंस से प्राप्त करें।

दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इसे लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान की ताज़ा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने शुक्रवार सुबह 5:20 बजे एक पोस्ट में कहा, “हमारी ग्राउंड टीम सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर यात्रियों को सहज और सुरक्षित यात्रा अनुभव देने के लिए लगातार काम कर रही है।”

एयर इंडिया ने भी जानकारी दी है कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मौसम खराब होने के कारण उनकी उड़ानों के संचालन पर असर पड़ा है।

IMD ने जारी किया था अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही तेज बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की थी। IMD ने शुक्रवार सुबह 5.19 बजे ‘X’ पर जानकारी दी कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और बिजली कड़कने के साथ आंधी चल सकती है। बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा।

IMD के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर सहित हरियाणा (यमुनानगर, करनाल, सफीदों, पानीपत, सोहना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल), उत्तर प्रदेश (गंगोह, शामली, कांधला, नंदगांव, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद, आगरा, जाजऊ) और राजस्थान (भिवाड़ी, डीग, भरतपुर) में भी अगले कुछ घंटों में तेज बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग की साप्ताहिक भविष्यवाणी के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को गरज-चमक के साथ बारिश जारी रह सकती है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी।

हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, अगले हफ्ते बारिश-बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक, तेज़ हवाएं और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के निचले और मध्य पहाड़ी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में आंधी, बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।

IMD के मुताबिक, 1 मई से प्रदेश के कई जिलों में बारिश की गतिविधि शुरू हो सकती है। यह सिलसिला अगले 5 से 7 दिनों तक रुक-रुक कर जारी रह सकता है। इसके कारण तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

First Published - May 2, 2025 | 7:20 AM IST

संबंधित पोस्ट