facebookmetapixel
Spicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरी

Delhi Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर ‘खराब’ हुई, अगले दो दिन तक सुधार की उम्मीद नहीं

प्रति घंटे आंकड़े उपलब्ध कराने वाले ‘समीर’ ऐप के अनुसार, 27 निगरानी स्टेशन ने वायु गुणवत्ता को ‘खराब’ श्रेणी में बताया, जबकि शेष में यह ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई।

Last Updated- December 10, 2024 | 9:09 PM IST
Delhi Pollution: Capital Delhi again in the grip of severe pollution, GRAP-4 restrictions imposed राजधानी दिल्ली फिर गंभीर प्रदूषण की चपेट में, GRAP-4 पाबंदियां लागू

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता एक दिन पहले ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज होने के बाद मंगलवार को फिर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई और इसके अगले दो दिन तक ऐसे ही बने रहने की आशंका है। मंगलवार को शाम चार बजे शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 234 दर्ज किया गया जबकि सोमवार को यह ‘मध्यम’ (186) श्रेणी में रहा था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है। राष्ट्रीय राजधानी के 38 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन में से दो ने मंगलवार को एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया।

प्रति घंटे आंकड़े उपलब्ध कराने वाले ‘समीर’ ऐप के अनुसार, 27 निगरानी स्टेशन ने वायु गुणवत्ता को ‘खराब’ श्रेणी में बताया, जबकि शेष में यह ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई। मंगलवार को मुख्य प्रदूषक पीएम2.5 था, जो दोपहर तीन बजे 87.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। ये सूक्ष्म कण स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा खतरा पैदा करते हैं क्योंकि ये फेफड़ों में भीतर तक घुसकर रक्त में प्रवेश कर सकते हैं।

इस बीच, दिल्ली में प्रदूषण के स्रोतों का आकलन करने और अनुमान लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले उपकरण ‘निर्णय सहायता प्रणाली’ (डीएसएस) को सोमवार को पुनः शुरू कर दिया गया। इसे 29 नवंबर से अपडेट नहीं किया गया था। डीएसएस के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में पीएम 2.5 में स्थानीय और गैर-स्थानीय आंशिक योगदान का दैनिक औसत 20.2 प्रतिशत रहने का अनुमान था जबकि बुधवार के पूर्वानुमान में दिल्ली के प्रदूषण में इसका 15.6 प्रतिशत योगदान रहने की आशंका है।

Also read: नए RBI गवर्नर कब घटाएंगे ब्याज दरें? जानें ब्रोकरेज की राय और कब आ सकता है अगला बड़ा फैसला!

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले दो दिन तक राजधानी में एक्यूआई ‘खराब’ बने रहने का अनुमान है। दिसंबर की शुरुआत में वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया, जो ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ और फिर ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई। बहरहाल, गत रविवार को इसमें भारी गिरावट देखी गई और एक्यूआई ‘मध्यम’ से ‘बहुत खराब’ हो गया। तब से, एक्यूआई में उतार-चढ़ाव देने को मिला है और यह ‘खराब’, ‘बहुत खराब’ और ‘मध्यम’ श्रेणियों के बीच रहा है।

इस बीच, मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली में दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री कम आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 डिग्री सेल्सियस और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। साथ ही धुंध रहने के भी आसार हैं।

First Published - December 10, 2024 | 9:09 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट