facebookmetapixel
चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय

Delhi Pollution: दिवाली से पहले धुंध की चादर में लिपटी राजधानी, AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना रहा

Delhi Pollution: IMD के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 70 प्रतिशत दर्ज की गई।

Last Updated- October 24, 2024 | 11:21 AM IST
Delhi Pollution: Capital wrapped in smog before Diwali, AQI remains in 'very poor' category दिवाली से पहले धुंध की चादर में लिपटी राजधानी, AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में बना रहा

Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को भी प्रदूषण की बढ़ती समस्या बनी रही, क्योंकि शहर के अधिकांश क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 9 बजे AQI 328 दर्ज किया गया। सुबह के समय घने धुंध की चादर शहर को ढके रही।

दिल्ली की हवा में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना रहा

बुधवार और गुरुवार की सुबह दिल्ली के 24 क्षेत्रों जैसे द्वारका, रोहिणी, डीटीयू, आईजीआई एयरपोर्ट (T3), आईटीओ, मुंडका, नरेला, पटपड़गंज, शादिपुर, सोनिया विहार, वज़ीरपुर, अलीपुर, अशोक विहार, अया नगर, बुराड़ी, मंदिर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नजफगढ़ और नेहरू नगर में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

AQI को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर काबू पाने के लिए उठाए गए ये कदम

शहर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर काबू के लिए मंगलवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कई उपायों की घोषणा की। इन उपायों में, मेट्रो ट्रेन के अतिरिक्त फेरे, सड़कों पर धूल को नियंत्रित करने के लिए MCD के 6,000 से अधिक कर्मचारियों की तैनाती शामिल हैं। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले 97 स्थानों पर 1,800 से ज्यादा यातायात कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

Also read: Cyclone Dana: एनडीआरएफ ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में 56 टीम तैनात कीं

प्रदूषण को देखते हुए GRAP-II के नियम लागू, लगाई गई कईं पाबंदियां

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने दिल्ली में वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर के बीच सोमवार को GRAP के दूसरे चरण को लागू किया था, जिसके तहत कोयले और लकड़ी के साथ-साथ डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया और पार्किंग शुल्क भी बढ़ा दिया गया। ये प्रतिबंध मंगलवार सुबह आठ बजे से लागू हो गए थे।

मौसम विभाग का अनुमान, अगले तीन दिन तक साफ रहेगा आसमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 70 प्रतिशत दर्ज की गई।

IMD ने अगले तीन दिनों के लिए आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है, और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - October 24, 2024 | 11:21 AM IST

संबंधित पोस्ट