facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

दिल्ली के उद्यमियों को दोगुने संपत्ति पर अदालत से मिली राहत

Last Updated- March 07, 2023 | 3:44 PM IST
Standard tax deduction

दिल्ली के उद्यमियों को दिल्ली उच्च न्यायालय से संपत्ति कर के मामले में बड़ी राहत मिली है। अब उद्यमियों को किराये की औद्योगिक व व्यावसायिक संपत्ति पर दोगुना संपत्ति कर नहीं भरना होगा।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने किराये की गैर आवासीय संपत्ति के लिए occupancy factor एक बढ़ाकर 2 कर दिया था। जिसके खिलाफ दिल्ली के उद्यमियों के संगठन अपेक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री दिल्ली ने न्यायालय में अपील की थी।

इस संगठन के उपाध्यक्ष रघुवंश अरोडा ने बताया कि occupancy factor बढाने का अधिकार निगम मूल्यांकन समिति (एमवीसी) को है। एमवीसी—3 के तहत किराये और गैर आवासीय संपत्ति के लिए एमवीसी—3 के तहत occupancy factor एक से बढ़कर 2 हुआ था। लेकिन एमवीसी—3 साल के लिए मान्य होती है। इस एमवीसी की मान्यता काफी पहले खत्म हो चुकी है। इसलिए अब बढे हुए occupancy factor—2 के हिसाब से संपत्ति कर नहीं वसूला जा सकता है। लेकिन एमसीडी बीते दो—तीन साल से बढे हुए occupancy factor से संपत्ति कर उद्यमियों से मांग रही है।

एमसीडी ने पिछले साल जुलाई में occupancy factor बढ़ाकर 2 कर दिया। जिससे उद्यमियों को किराये की औद्योगिक व व्यावसायिक संपत्ति पर दोगुनी दर से संपत्ति कर देना होगा। अरोडा ने कहा कि एमसीडी के occupancy factor—2 के हिसाब से संपत्ति कर लेने के खिलाफ चैंबर ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए पिछले सप्ताह न्यायालय ने 31 मार्च से पहले occupancy factor—1 के हिसाब से संपत्ति कर भरने की फौरी राहत दी है। इस मामले की अगली सुनवाई 9 अगस्त को होगी।

लघु उद्योग भारती दिल्ली इकाई के सचिव संजय गौड़ ने कहा कि occupancy factor—1 के हिसाब से किराये की औद्योगिक संपत्ति पर 90 रुपये वर्ग मीटर के हिसाब से संपत्ति कर लगता है, जबकि occupancy factor—2 होने पर संपत्ति कर 180 रुपये वर्ग मीटर के हिसाब से लगेगा। ऐसे में दिल्ली उच्च न्यायालय से उद्यमियों को बड़ी राहत मिली है क्योंकि उन्हें फिलहाल दोगुना संपत्ति कर नहीं देना पडेगा।

First Published - March 7, 2023 | 2:00 PM IST

संबंधित पोस्ट