facebookmetapixel
Mauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकी

दिल्ली के उद्यमियों को दोगुने संपत्ति पर अदालत से मिली राहत

Last Updated- March 07, 2023 | 3:44 PM IST
Standard tax deduction

दिल्ली के उद्यमियों को दिल्ली उच्च न्यायालय से संपत्ति कर के मामले में बड़ी राहत मिली है। अब उद्यमियों को किराये की औद्योगिक व व्यावसायिक संपत्ति पर दोगुना संपत्ति कर नहीं भरना होगा।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने किराये की गैर आवासीय संपत्ति के लिए occupancy factor एक बढ़ाकर 2 कर दिया था। जिसके खिलाफ दिल्ली के उद्यमियों के संगठन अपेक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री दिल्ली ने न्यायालय में अपील की थी।

इस संगठन के उपाध्यक्ष रघुवंश अरोडा ने बताया कि occupancy factor बढाने का अधिकार निगम मूल्यांकन समिति (एमवीसी) को है। एमवीसी—3 के तहत किराये और गैर आवासीय संपत्ति के लिए एमवीसी—3 के तहत occupancy factor एक से बढ़कर 2 हुआ था। लेकिन एमवीसी—3 साल के लिए मान्य होती है। इस एमवीसी की मान्यता काफी पहले खत्म हो चुकी है। इसलिए अब बढे हुए occupancy factor—2 के हिसाब से संपत्ति कर नहीं वसूला जा सकता है। लेकिन एमसीडी बीते दो—तीन साल से बढे हुए occupancy factor से संपत्ति कर उद्यमियों से मांग रही है।

एमसीडी ने पिछले साल जुलाई में occupancy factor बढ़ाकर 2 कर दिया। जिससे उद्यमियों को किराये की औद्योगिक व व्यावसायिक संपत्ति पर दोगुनी दर से संपत्ति कर देना होगा। अरोडा ने कहा कि एमसीडी के occupancy factor—2 के हिसाब से संपत्ति कर लेने के खिलाफ चैंबर ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए पिछले सप्ताह न्यायालय ने 31 मार्च से पहले occupancy factor—1 के हिसाब से संपत्ति कर भरने की फौरी राहत दी है। इस मामले की अगली सुनवाई 9 अगस्त को होगी।

लघु उद्योग भारती दिल्ली इकाई के सचिव संजय गौड़ ने कहा कि occupancy factor—1 के हिसाब से किराये की औद्योगिक संपत्ति पर 90 रुपये वर्ग मीटर के हिसाब से संपत्ति कर लगता है, जबकि occupancy factor—2 होने पर संपत्ति कर 180 रुपये वर्ग मीटर के हिसाब से लगेगा। ऐसे में दिल्ली उच्च न्यायालय से उद्यमियों को बड़ी राहत मिली है क्योंकि उन्हें फिलहाल दोगुना संपत्ति कर नहीं देना पडेगा।

First Published - March 7, 2023 | 2:00 PM IST

संबंधित पोस्ट