facebookmetapixel
Dussehra 2025 Pick: Navratna PSU Stock में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और सपोर्ट लेवलElon Musk ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले व्यक्तिShare Market Holiday: शेयर बाजार में आज नहीं होगा कारोबार, इस महीने 2 दिन और रहेगी छुट्टीआरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किए

December Auto Sales 2024: दिसंबर में महिंद्रा एंड महिंद्रा और JSW MG की बिक्री में बढ़ोतरी, बजाज की बिक्री कम हुई

बजाज ऑटो ने बताया कि दिसंबर 2024 में उनकी कुल बिक्री एक साल पहले इसी महीने की तुलना में 1 फीसदी घटकर 3,23,125 यूनिट रह गई।

Last Updated- January 01, 2025 | 12:16 PM IST

Auto Sales December 2024: ऑटो कंपनियां ने आज दिसंबर माह में बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं। इन आंकड़ों से पता चलेगा कि ऑटो कंपनियों की दिसंबर में बिक्री कैसी रही। इनमें से कुछ कंपनियों की बिक्री में सुधार हुआ है, जबकि कुछ कंपनियों की बिक्री कम हुई है। आइए जानते हैं दिसंबर में किस कंपनी ने कितने यूनिट बेचे हैं-

बजाज ऑटो की दिसंबर में बिक्री कम हुई 

बजाज ऑटो ने बुधवार को बताया कि दिसंबर 2024 में उनकी कुल बिक्री एक साल पहले इसी महीने की तुलना में 1 फीसदी घटकर 3,23,125 यूनिट रह गई। कंपनी ने दिसंबर 2023 में कुल 3,26,806 यूनिट बेची थी।

इसमें कहा गया है कि पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,72,173 यूनिट थी, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 2,83,001 यूनिट थी, जो 4 फीसदी कम है। कंपनी ने कहा कि घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 1,28,335 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने 1,58,370 यूनिट थी। पिछले महीने दोपहिया वाहनों का निर्यात 1,43,838 यूनिट रहा, जो दिसंबर 2023 में 1,24,631 यूनिट था, जो 15 प्रतिशत अधिक है।

साथ ही कंपनी ने दावा किया कि दिसंबर 2024 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 50,952 यूनिट रही, जो एक साल पहले 43,805 यूनिट थी।

JSW MG मोटर्स की बिक्री बढ़ी

JSW MG मोटर इंडिया ने बुधवार को बताया कि दिसंबर 2024 में उनकी बिक्री में 55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह एक साल पहले इसी महीने की तुलना में 7,516 इकाई रही। JSW MG मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने दिसंबर में अपनी अब तक की सबसे अधिक ईवी बिक्री दर्ज की और एनईवी (नई ऊर्जा वाहन) की बिक्री कुल बिक्री का 70 फीसदी से अधिक रही, जिसमें अकेले इसके क्रॉसओवर यूटिलिटी वाहन विंडसर की 3,785 यूनिट बिकी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की ब्रिकी में भी बढ़ोतरी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषणा की कि दिसंबर 2024 में उनकी कुल बिक्री 16% बढ़कर 69,768 यूनिट हो गई, जबकि दिसंबर 2023 में यह 60,188 यूनिट थी। अगर बात कुल बिक्री की करें तो इसमें दिसंबर 2024 में 66,676 यूनिट की घरेलू बिक्री (14% अधिक) और 3,092 यूनिट का निर्यात (70% अधिक) शामिल है।

कंपनी ने यात्री वाहनों की बिक्री में 18% की वृद्धि दर्ज की, जो 41,424 यूनिट रही, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 9% बढ़कर 25,252 यूनिट हो गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा के अनुसार, कंपनी दिसंबर में 41424 एसयूवी बेची, जो 18% की बढ़ोतरी है।

First Published - January 1, 2025 | 12:16 PM IST

संबंधित पोस्ट