facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

CRCS Sahara refund portal: कैसे करें अप्लाई, क्या है क्लेम प्रोसेस,जानें रिफंड से जुड़ी सारी जानकारी

सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑप को-ऑपरेटिव सोसाइटी (CRCS) - सहारा रिफंड पोर्टल एक्टिव हो गया है।

Last Updated- July 19, 2023 | 1:12 PM IST
Launch of CRCS- Sahara Refund Portal

CRCS Sahara refund portal: CRCS Sahara रिफंड पोर्टल लॉन्च होने के बाद उन निवेशकों को राहत मिली है जिनका पैसा सहारा की स्कीम में पैसा फंसा हुआ है। लेकिन अब इस पोर्टल पर अप्लाई करके निवेशकों को उनका फंसा पैसा वापस मिल जाएगा।

सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑप को-ऑपरेटिव सोसाइटी (CRCS) – सहारा रिफंड पोर्टल एक्टिव हो गया है। ये पोर्टल उन लोगों का करोड़ों रुपये वापिस करेगी जिन्होंने सहारा की स्कीमों में निवेश किया था।

Sahara refund: कौन कर सकता है अप्लाई?

जिन निवेशकों ने सहारा की इन चार सोसाइटियों में पैसे लगाए वो सीआरसाएस सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं।

सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ( Sahara Credit Cooperative Society Ltd.)
सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड(Saharayan Universal Multipurpose Society Ltd.)
हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Humara India Credit Cooperative Society Ltd.
स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Stars Multipurpose Cooperative Society Ltd

ये भी पढ़ें : Sahara refund portal: सहारा निवेशकों को 45 दिन में मिलेगा रिफंड, पोर्टल हुआ लॉन्च, जानें पूरा प्रोसेस

कितने समय में मिलेगा रिफंड

केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने जमाकर्ताओं को भरोसा दिलाया है कि क्लेम के 45 दिन में रिफंड पोर्टल के जरिए क्लेम करने वाले जमाकर्ताओं के बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

Sahara Refund: पोर्टल पर कैसे अप्लाई करें?

-CRCS Sahara रिफंड पोर्टल पर जाएं।
-अपना 12-अंकों का सदस्यता नंबर, अपने आधार नंबर के आखिर के 4 अंक, अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर जो कि आधार से लिंक है वो डालें और कैप्चा भरें। फिर “Get OTP” पर क्लिक करें।
-अब, ओटीपी डालें
– लॉग इन करने के बाद, आधार द्वारा बताए अनुसार अपनी सहमति दें।
-अगले पेज पर,  “I agree”  पर क्लिक करके नियम और शर्तें स्वीकार करें।
-अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और “Get OTP” पर क्लिक करें।
-ओटीपी दर्ज करें और “Verify OTP” पर क्लिक करें।
-ओटीपी सत्यापित करने के बाद, आपको अपना आधार उपयोगकर्ता विवरण प्रदर्शित होगा।
-जमा प्रमाणपत्र पर प्रदर्शित विवरण दर्ज करें।
-सभी विवरण देखने के लिए “Submit Claim” पर क्लिक करें।
-एक बार सभी क्लेम डिटेल्स दर्ज हो जाने के बाद, पहले से भरा हुआ क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म तैयार हो जाएगा।
-अपना लेटेस्ट फोटोग्राफ लगाएं और फोटोग्राफ के साथ क्लेम फॉर्म पर साइन करें।
-‘Upload Document’ पर जाकर क्लेम फर्म और अपने पैन कार्ड की एक कॉपी अपलोड करें।
(यदि क्लेम की गई राशि 50,000 रुपये या अधिक है तो पैन कार्ड अनिवार्य है)

क्लेम रिक्वेस्ट नंबर जरूर नोट कर लें। आगे में प्रोसेस में काम आ सकती है।

ये भी पढ़ें : चालू वित्त वर्ष में 6.4 प्रतिशत पर रहेगी भारत की इकनॉमिक ग्रोथ रेट, घट सकती है महंगाई: ADB

First Published - July 19, 2023 | 12:40 PM IST

संबंधित पोस्ट