facebookmetapixel
US Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयर

Corona Update: दिल्ली सरकार के अस्पतालों ने कोविड-19 महामारी से निपटने की तैयारियों का किया पूर्वाभ्यास

Last Updated- March 27, 2023 | 9:55 AM IST
Virus

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच इससे निपटने की तैयारियों का आकलन करने के लिए रविवार को पूर्वाभ्यास किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी रहे लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में रविवार को करीब दो घंटे तक पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) किया गया।

एलएनजेपी के चिकित्सा निदेशक डॉ.सुरेश कुमार ने बताया, ‘‘पूर्वाभ्यास के दौरान हमने अस्पताल लाए गए मरीज को इलाज देने में लगने वाले न्यूनतम समय का आकलन किया और यह देखा कि उसे कमरे में स्थानांतरित करने में कितना समय लगता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ गंभीर अवस्था में आने वाले मरीज को हमें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित करने की जरूरत होती है। हमारे पास लाल गलियारा है। हमने जांचा कि क्या सभी ऑक्सजीन प्वाइंट और वेंटिलेटर काम कर रहे हैं या नहीं। हमारे पास कोराना वायरस के मरीजों के लिए 450 बिस्तर हैं।’’ वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि पिछले महीने एलएनजेपी अस्पताल में कोविड-19 के लिए आरक्षित बिस्तर पर कोई मरीज नहीं था लेकिन गत कुछ दिनों में स्थिति बदल रही है।

उन्होंने बताया, ‘‘54 वर्षीय एक मरीज वेंटिलेटर पर है। वह मधुमेह का मरीज है जबकि दूसरा 36 वर्षीय मरीज है जो ऑक्सीजन की सहायता से सांस ले रहा है और उसे निमोनिया की शिकायत है। दिल्ली के सत्यवादी राजा हरीशचंद्र अस्पताल (एसआरएचसीएच) सहित अन्य अस्पतालों में भी पूर्वाभ्यास किया गया।

एसआरएचसीएच के वरिष्ठ डॉक्टर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पूर्वाभ्यास करीब एक घंटे तक जारी रहा और इस दौरान कोविड-19 तैयारियों के सभी पहलुओं को परखा गया।’’ संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भी पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक कोविड-19 तैयारियों को परखने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। यह जानकारी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ.एस.के.अरोड़ा ने दी।

First Published - March 27, 2023 | 9:55 AM IST

संबंधित पोस्ट