facebookmetapixel
सिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहें

हिट ऐंड रन मामलों में सजा दर 50 फीसदी से भी कम, NCRB के आंकड़ों में हुए कई खुलासे

एनसीआरबी से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि फैसले का इंतजार कर रहे हिट ऐंड रन के मामलों की संख्या पिछले पांच सालों में तेजी से बढ़ी है।

Last Updated- January 03, 2024 | 10:44 PM IST
Accident

देश में हिट ऐंड रन यानी टक्कर मार कर भाग जाने के आधे से अधिक मामलों में आरोपी को सजा नहीं मिल पाती अथवा मुकदमा निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंच पाता। ऐसे मामलों में सजा की दर या अदालतों में सुनवाई पूरी होने की दर वर्ष 2022 में 47.9 प्रतिशत ही थी। नैशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी)के अनुसार वर्ष 2020 (58.1 फीसदी) और 2021 (51.9 फीसदी) को छोड़ दें तो हिट ऐंड रन के मामलों में बीते पांच में से तीन वर्षों में सजा की दर 50 फीसदी से नीचे ही रही।

एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक अन्य गंभीर अपराधों के मामले में सजा की दर भी बहुत कम दर्ज की गई है। हत्या के मामले में सजा की दर वर्ष 2022 में केवल 43.8 फीसदी ही थी, जबकि अपहरण के मामलों में तो यह और भी कम 33.9 फीसदी रही।

वाहन चालकों विशेषतौर पर ट्रक चालकों की हड़ताल से पूरा देश हलाकान है। वे भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के स्थान पर लाए गए नए कानून भारतीय न्याय संहिता में टक्कर मार कर भाग जाने वाले वाहन चालकों के लिए सजा को दो साल से बढ़ाकर दस साल किए जाने का विरोध कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हड़ताल के कारण पश्चिमी और उत्तरी भारत में लगभग 2000 पेट्रेाल पंपों डीजल-पेट्रोल की कमी हो गई। हालांकि गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद मंगलवार की देर रात हड़ताल समाप्त कर दी गई। मंत्रालय ने यूनियनों को भरोसा दिया है कि कानून को लागू करने से पहले उनकी सलाह ली जाएगी। हिट ऐंड रन के मामलों में चालक टक्कर मार कर भाग जाता है और पुलिस को सूचना नहीं देता है।

अधिकारियों ने एक दिन पहले यह भी कहा था कि नए कानूनों में भले कड़ी सजा का प्रावधान हो, लेकिन यदि चालक दुर्घटना के बाद स्वयं पहल कर पुलिस को सूचना देता है तो उसकी सजा और जुर्माना कम करने पर विचार किया जा सकता है।

एनसीआरबी से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि फैसले का इंतजार कर रहे हिट ऐंड रन के मामलों की संख्या पिछले पांच सालों में तेजी से बढ़ी है। मुकदमों के लंबित होने की दर 2018 में जहां 90.4 फीसदी थी, वहीं 2022 में यह बढ़कर 93 फीसदी पहुंच गई।

वर्ष 2022 के दौरान प्रति दिन हिट ऐंड रन के औसतन 131 मामले हुए। इस प्रकार वर्ष 2018 में जहां ऐसे दुर्घटनाओं की संख्या 47,028 दर्ज की गई थी वहीं 2022 में यह बढ़कर 47,806 हो गई। वर्ष 2022 में हिट ऐंड रन के पीडि़तों की संख्या 50,815 रही। हालांकि महामारी के दौरान इस संख्या में काफी कमी दर्ज की गई थी, लेकिन ऐसे मामले अब दोबारा बढ़ने लगे हैं। मालूम हो कि वर्ष 2019 में पीडि़तों की संख्या 52,540 थी।

विशेष बात यह कि पिछले साल हिट ऐंड रन के देश भर में आए कुल मामलों में एक तिहाई उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए। इसके बाद मध्य प्रदेश का नंबर आता है, जहां 8,477 मामले रहे। इनके अलावा महाराष्ट्र में 3,480, राजस्थान में 2,720 और बिहार में 2,367 मामले टक्कर मार कर फरार हो जाने के दर्ज किए गए। यही नहीं, हिट ऐंड रन की देशभर में हुईं कुल घटनाओं में 66 फीसदी शीर्ष पांच राज्यों में सामने आई हैं।

देश के कुल 19 महानगरों में हिट ऐंड रन के सबसे ज्यादा 696 मामले दिल्ली में दर्ज किए गए। इसके बाद लखनऊ 355, नागपुर 294, जयपुर 293 और बेंगलुरु 222 का नंबर रहा।

First Published - January 3, 2024 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट