आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू | फाइल फोटो
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को उद्योग जगत से कहा कि वह प्रदेश की नई राजधानी अमरावती को हैदराबाद की तरह विकसित करने में मदद करें। भारतीय उद्योग परिसंघ के सालाना कारोबार सम्मेलन के समापन सत्र में उन्होंने याद किया कि कैसे बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने हैदराबाद का विकास किया जो अब तेलंगाना की आय में 70 फीसदी योगदान करता है। उन्होंने उद्योग जगत के लोगों को आमंत्रित किया कि वे अमरावती को वैश्विक स्तर पर मजबूत पहचान बनाने में मदद करें। उन्होंने देश के पहले क्वांटम कंप्यूटिंग सेंटर समेत अमरावती में आ रही विभिन्न परियोजनाओं का उल्लेख किया।
नायडू ने याद किया कि कैसे उन्होंने निजी-सार्वजनिक भागीदारी की मदद से देश में अधोसंरचना सुधारों की पहली लहर का सूत्रपात किया। नायडू ने कहा कि उन्हें अक्सर उद्योगपतियों के साथ दिखने को लेकर चेताया गया लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उनसे मेलजोल जारी रखा। नायडू ने कहा कि भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्दी ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।