facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

सभी सैन्य ठिकाने, सिस्टम पूरी तरह ऑपरेशनल, अगले मिशन के लिए तैयार: एयर मार्शल

ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान और PoJK में आतंकी ठिकानों पर था।

Last Updated- May 12, 2025 | 4:07 PM IST
तीनों सशस्त्र बलों के DGMO ने दिल्ली में ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। फोटो: PTI

एयर मार्शल एके भारती ने सोमवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पुष्टि की कि सभी भारतीय सैन्य अड्डे पूरी तरह से ऑपरेशनल हैं।

एयर मार्शल भारती ने कहा, “मैं दृढ़ता से कहना चाहूंगा कि, कुछ मामूली नुकसान होने के बावजूद, हमारे सभी मिलिट्री बेस और सिस्टमस पूरी तरह से ऑपरेशनल हैं, और अगर ऐसी कोई जरूरत पैदा होती है तो आगे के किसी भी मिशन को शुरू करने के लिए तैयार हैं।” भारतीय सशस्त्र बलों ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी ड्रोन और रॉकेट हमले मल्टी-लेयर्ड एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने में विफल रहे।

तीनों सशस्त्र बलों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। एयर मार्शल एके भारती ने पाकिस्तानी मिसाइल और रॉकेट हमलों की विफलता का ब्योरा देते हुए कहा, “पाकिस्तान की मिसाइलें लक्ष्य से चूक गईं; यहां तक कि लंबी दूरी के रॉकेट भी उनके लिए काम नहीं आए।” एयर मार्शल भारती ने उन शिविरों के नक्शे भी साझा किए जिन्हें भारत ने निशाना बनाया था।

ये भी पढ़ें… Operation Sindoor: पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर सीधी चोट, सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली पोल… सेना ने दिखाए सबूत

नाकाम कर दिये मिसाइल हमले 

उन्होंने कहा, “PL-15 मिसाइल, जो चीनी मूल की है; यह मिसाइल अपने लक्ष्य से चूक गई, और आप इसके टुकड़े देख सकते हैं जो हमारे पास उपलब्ध हैं। एक और हथियार जो मिला वह लंबी दूरी के रॉकेट थे। हमने Loiter गोला-बारूद और मानवरहित हवाई प्रणालियों के बारे में बात की है… इन सभी को हमारे प्रशिक्षित चालक दल और एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है।”

सरकार के बेहतर डिफेंस इन्वेस्टमेंट का हवाला देते हुए, एयर मार्शल भारती ने कहा, “हमारी युद्ध में कारगर साबित हुए प्रणाली समय की कसौटी पर खरी उतरीं… एक और खास बात आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है।”

स्वदेशी सिस्टम ने दिखाया दम 

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन और मानवरहित लड़ाकू हवाई वाहनों की कई वेव्स को स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-UAS प्रणालियों और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायु रक्षा कर्मियों द्वारा भी विफल कर दिया गया।”

एयर मार्शल ने जोर देकर कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया,” उन्होंने जोर देकर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी स्थलों पर लक्षित था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे।

First Published - May 12, 2025 | 4:07 PM IST

संबंधित पोस्ट