facebookmetapixel
Suzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

सभी सैन्य ठिकाने, सिस्टम पूरी तरह ऑपरेशनल, अगले मिशन के लिए तैयार: एयर मार्शल

ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान और PoJK में आतंकी ठिकानों पर था।

Last Updated- May 12, 2025 | 4:07 PM IST
तीनों सशस्त्र बलों के DGMO ने दिल्ली में ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। फोटो: PTI

एयर मार्शल एके भारती ने सोमवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पुष्टि की कि सभी भारतीय सैन्य अड्डे पूरी तरह से ऑपरेशनल हैं।

एयर मार्शल भारती ने कहा, “मैं दृढ़ता से कहना चाहूंगा कि, कुछ मामूली नुकसान होने के बावजूद, हमारे सभी मिलिट्री बेस और सिस्टमस पूरी तरह से ऑपरेशनल हैं, और अगर ऐसी कोई जरूरत पैदा होती है तो आगे के किसी भी मिशन को शुरू करने के लिए तैयार हैं।” भारतीय सशस्त्र बलों ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी ड्रोन और रॉकेट हमले मल्टी-लेयर्ड एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने में विफल रहे।

तीनों सशस्त्र बलों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। एयर मार्शल एके भारती ने पाकिस्तानी मिसाइल और रॉकेट हमलों की विफलता का ब्योरा देते हुए कहा, “पाकिस्तान की मिसाइलें लक्ष्य से चूक गईं; यहां तक कि लंबी दूरी के रॉकेट भी उनके लिए काम नहीं आए।” एयर मार्शल भारती ने उन शिविरों के नक्शे भी साझा किए जिन्हें भारत ने निशाना बनाया था।

ये भी पढ़ें… Operation Sindoor: पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर सीधी चोट, सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली पोल… सेना ने दिखाए सबूत

नाकाम कर दिये मिसाइल हमले 

उन्होंने कहा, “PL-15 मिसाइल, जो चीनी मूल की है; यह मिसाइल अपने लक्ष्य से चूक गई, और आप इसके टुकड़े देख सकते हैं जो हमारे पास उपलब्ध हैं। एक और हथियार जो मिला वह लंबी दूरी के रॉकेट थे। हमने Loiter गोला-बारूद और मानवरहित हवाई प्रणालियों के बारे में बात की है… इन सभी को हमारे प्रशिक्षित चालक दल और एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है।”

सरकार के बेहतर डिफेंस इन्वेस्टमेंट का हवाला देते हुए, एयर मार्शल भारती ने कहा, “हमारी युद्ध में कारगर साबित हुए प्रणाली समय की कसौटी पर खरी उतरीं… एक और खास बात आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है।”

स्वदेशी सिस्टम ने दिखाया दम 

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन और मानवरहित लड़ाकू हवाई वाहनों की कई वेव्स को स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-UAS प्रणालियों और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायु रक्षा कर्मियों द्वारा भी विफल कर दिया गया।”

एयर मार्शल ने जोर देकर कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया,” उन्होंने जोर देकर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी स्थलों पर लक्षित था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे।

First Published - May 12, 2025 | 4:07 PM IST

संबंधित पोस्ट