facebookmetapixel
FMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवाल

India-Pakistan Tensions: भारत-पाक तनाव के बीच एयरस्पेस अलर्ट, 32 एयरपोर्ट्स से नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स

9 मई से 14 मई दिल्ली और मुंबई फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन (FIR) के तहत आने वाले एयर ट्रैफिक सर्विस (ATS) रूट्स के 25 सेगमेंट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

Last Updated- May 10, 2025 | 2:52 PM IST
Delhi plane
Representative Image

India-Pakistan Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते, भारत सरकार ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में स्थित 32 हवाईअड्डों पर सभी सिविल उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और अन्य विमानन नियामकों ने ‘ऑपरेशनल कारणों’ का हवाला देते हुए नोटिस टू एयरमेन (NOTAMs) जारी किए हैं। यह प्रतिबंध 9 मई से प्रभावी हुआ है और 15 मई सुबह 5:29 बजे तक लागू रहेगा।

किन-किन हवाईअड्डों पर लगी है रोक?

यह रोक जिन हवाईअड्डों पर लागू की गई है, वे कई राज्यों में फैले हुए हैं—

  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख: लेह, थोइस, जम्मू, श्रीनगर, अवंतीपोरा
  • पंजाब: आदमपुर, अमृतसर, बठिंडा, हलवारा, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट
  • हरियाणा: अंबाला
  • हिमाचल प्रदेश: शिमला, कुल्लू (भुंतर), गग्गल (धर्मशाला)
  • चंडीगढ़
  • राजस्थान: बीकानेर, जैसलमेर, किशनगढ़, उत्तरलाई
  • गुजरात: भुज, जामनगर, कांडला, केशोद, मुंद्रा, पोरबंदर, राजकोट, नलिया
  • उत्तर प्रदेश: हिंडन, सहारनपुर

इस बीच, एयर इंडिया और इंडिगो जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी दी है कि उनकी कुछ उड़ानें रद्द रहेंगी और अगले आदेश तक बहाल नहीं की जाएंगी।

ALSO READ: भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरिका से बोले एस जयशंकर- हमारा रवैया संयमित और जिम्मेदार, आगे भी ऐसा ही रहेगा

सरकार की यह कार्रवाई सुरक्षा कारणों और क्षेत्रीय हालात को ध्यान में रखते हुए की गई है। संबंधित अधिकारी स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

NOTAM क्यों होते हैं ज़रूरी: भारत-पाक तनाव के बीच कई रूट्स पर हवाई यातायात रोका गया

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच देश के कुछ अहम हवाई रास्तों और एयरपोर्ट्स पर अस्थायी पाबंदियां लगाई गई हैं। NOTAM (Notice to Airmen) के जरिए इन बदलावों की जानकारी दी गई है।

क्या होता है NOTAM और क्यों होता है जरूरी?

NOTAM वो आधिकारिक सूचना होती है जो पायलटों और एयरलाइंस को यह बताती है कि हवाई क्षेत्र में कौन-कौन सी अस्थायी पाबंदियां, खतरनाक स्थितियां या बदलाव लागू हैं। इसके जरिए—

  • फ्लाइट सेफ्टी सुनिश्चित की जाती है
  • ऑपरेशनल कोऑर्डिनेशन बेहतर होता है, खासतौर पर इमरजेंसी या बड़े कार्यक्रमों के दौरान
  • नेशनल सिक्योरिटी के लिहाज से एयरस्पेस को तुरंत नियंत्रित करना संभव होता है

दिल्ली और मुंबई एयरस्पेस में कई रूट्स बंद

9 मई से 14 मई (या 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक) दिल्ली और मुंबई फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन (FIR) के तहत आने वाले एयर ट्रैफिक सर्विस (ATS) रूट्स के 25 सेगमेंट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। ये पाबंदियां ग्राउंड लेवल से अनलिमिटेड ऊंचाई तक लागू हैं।

एयरलाइंस को अलर्ट

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) यूनिट्स के साथ तालमेल में ये बंदिशें लागू की गई हैं ताकि फ्लाइट सेफ्टी बनी रहे और यात्रियों को कम से कम परेशानी हो। एयरलाइंस को वैकल्पिक रूट्स के मुताबिक उड़ानों की योजना बनाने की सलाह दी गई है।

भारत-पाक तनाव बना वजह

ये फैसले ऐसे वक्त में लिए गए हैं जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। 8 और 9 मई की रात को पाकिस्तान पर भारत के कई शहरों में नागरिक ढांचे को निशाना बनाने के आरोप लगे हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से भारत ने एयरस्पेस कंट्रोल को प्राथमिकता दी है।

भारत-पाकिस्तान तनाव: कई राज्यों में अलर्ट, स्कूल बंद, ब्लैकआउट और छुट्टियां रद्द

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। 8 और 9 मई की रात को पाकिस्तान की ओर से भारत के कई शहरों में नागरिक ढांचों को निशाना बनाए जाने की खबरें सामने आई हैं।

इसके जवाब में भारतीय प्रशासन ने कई अहम कदम उठाए हैं:

  • संवेदनशील इलाकों में ब्लैकआउट किया गया
  • स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए
  • पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने सीमा पार से भेजे गए कई ड्रोन और अन्य खतरों को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया है।

First Published - May 10, 2025 | 2:52 PM IST

संबंधित पोस्ट