facebookmetapixel
IVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकसVinFast के CEO का बड़ा बयान: कंपनियों की रफ्तार से मेल नहीं खाती भारत की EV पॉलिसी मेकिंग प्रोसेसMHI का आदेश: GST कटौती के बारे में नई गाड़ियों पर पोस्टर लगाएं, उसपर PM मोदी की तस्वीर भी होनी चाहिएMahindra and Mahindra ने डीलरों को कंपनसेशन सेस के झटके से बचाया, GST 2.0 से बिक्री पर असर

भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरिका से बोले एस जयशंकर- हमारा रवैया संयमित और जिम्मेदार, आगे भी ऐसा ही रहेगा

तनाव तब बढ़ा जब पाकिस्तान ने शुक्रवार रात भारत की सीमा में कई जगहों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की। भारत ने इन सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया।

Last Updated- May 10, 2025 | 2:16 PM IST
S Jaishankar
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर | फाइल फोटो

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत का रुख हमेशा संयमित और जिम्मेदार रहा है। उन्होंने ये बात अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बातचीत के बाद कही। जयशंकर ने एक्स पर लिखा, “आज सुबह अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से बात हुई। भारत का रवैया हमेशा संयमित और जिम्मेदार रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा।”

तनाव तब बढ़ा जब पाकिस्तान ने शुक्रवार रात भारत की सीमा में कई जगहों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की। भारत ने इन सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया। भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान के इस कदम को “उकसाने वाला” और “तनाव बढ़ाने वाला” बताया।

ALSO READ: बकवास! S-400 नष्ट करने के दावे झूठे, एयरबेस सुरक्षित — पाकिस्तान के झूठ पर भारत का करारा जवाब

अमेरिका ने की शांति की अपील

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, रुबियो ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने और आपस में बातचीत शुरू करने की अपील की। उन्होंने दोनों देशों के बीच गलतफहमियां रोकने के लिए सीधे संवाद की जरूरत बताई। मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “रुबियो ने दोनों देशों के बीच सकारात्मक बातचीत शुरू करने में अमेरिका की मदद की पेशकश की ताकि भविष्य में ऐसे विवाद न हों।”

रुबियो ने शनिवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से भी बात की। उन्होंने तनाव कम करने और बातचीत शुरू करने की जरूरत दोहराई। खास बात ये है कि रुबियो ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार की बजाय सीधे सेना प्रमुख से बात की। ये दर्शाता है कि पाकिस्तान में विदेश और सुरक्षा नीतियों पर सेना का कितना दबदबा है।

पाकिस्तान की हरकतें और भारत का जवाब

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर नलिया तक 24 से ज्यादा जगहों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की। भारतीय सेना ने इन सभी को नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने ड्रोन, फाइटर जेट, लंबी दूरी के हथियार और लॉइटरिंग म्यूनिशन्स का इस्तेमाल किया। ये हमले सैन्य ठिकानों के साथ-साथ नागरिक इलाकों पर भी थे।

भारत ने ये भी कहा कि पाकिस्तान अपनी सेना को सीमा के करीब ला रहा है, जो तनाव और बढ़ाने की तैयारी का संकेत हो सकता है। भारत ने साफ किया कि वो किसी भी उकसावे का जवाब देने को तैयार है, लेकिन उसका रवैया शांति और संयम का है।

First Published - May 10, 2025 | 2:11 PM IST

संबंधित पोस्ट