facebookmetapixel
सुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीबिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में 121 सीट के लिए मतदान शुरू, रेस में 1,314 उम्मीदवारFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकतStocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशाStock Market today: शेयर बाजार में हल्की बढ़त, शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी में रिकवरीऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयर

Air India ने दिया 840 विमानों का ऑर्डर, विकल्प के तौर पर 370 विमान: CCTO

Air India के CCTO निपुन अग्रवाल ने कहा कि शेष 370 विमानों को खरीदने का अधिकार विकल्प के तौर पर Air India के पास सुरक्षित है

Last Updated- February 16, 2023 | 12:42 PM IST
Air India

यूरोपीय दिग्गज Airbus और अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी Boeing के साथ Air India का ऑर्डर कुल 840 विमानों के लिए है, जिनमें से 470 विमानों के लिए कन्फर्म ऑर्डर है। मुख्य कॉमर्शियल और ट्रांसफार्मेशन अधिकारी (CCTO) निपुन अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि शेष 370 विमानों को खरीदने का अधिकार विकल्प के तौर पर Air India के पास सुरक्षित हैं।

एयरलाइन ने मंगलवार को कहा कि उसने Airbus को 250 और Boeing को 220 विमानों का पक्का ऑर्डर दिया है। यह दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल किश्त वाला विमान ऑर्डर है।

बुधवार की रात, अग्रवाल ने LinkedIn पर कहा कि ऑर्डर में 470 विमानों का पक्का ऑर्डर है वहीं 370 विमानों के लिए ऑर्डर विकल्प के तौर पर रखा गया है जो अगले दशक में Airbus और Boeing से खरीदे जाने की संभावना है।

470 विमानों को खरीदने का अधिकार Air India के पास सुरक्षित होगा। Airbus को दिए गए 210 विमानों के ऑर्डर में 170 A320/321Neo/XLR विमान और 40 A350-900/1000 विमान शामिल हैं।

अग्रवाल ने कहा कि Boeing को दिए गए पक्के ऑर्डर में चौड़ी बॉडी वाले 10 B777X विमान और 20 B787 विमान के साथ ही 190 छोटे आकार के B737Max विमान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि Air India ने CFM International, Rolls-Royce और GE Aerospace के साथ इंजनों के लंबे समय तक रखरखाव के लिए भी करार किया है।

एयरलाइन ने यह खुलासा नहीं किया है कि इन विमानों की डिलिवरी कब से शुरू होगी। हालांकि, Airbus ने कहा है कि A350 विमानों की डिलिवरी इसी साल से शुरू होगी। सूत्रों ने कहा कि A321neos की डिलिवरी 2026 से शुरू हो सकती है।

इसके अलावा, सूत्रों ने कहा कि जहां चौड़ी बॉडी (wide body) वाले विमान एयरलाइन द्वारा खरीदे जा सकते हैं, वहीं संकरी बॉडी (narrow body) वाले विमानों को सेल ऐंड लीजबैक मॉडल के तहत खरीदा जा सकता है। सेल-एंड-लीजबैक मॉडल के तहत, एक नया विमान पट्टेदार को बेचा जाता है, जो फिर इसे तुरंत वापस एयरलाइन को पट्टे पर दे दिया जाता है, जिससे नकदी प्रवाह (कैश फ्लो) बनाए रखने में मदद मिलती है।

अग्रवाल ने बताया कि यह वास्तव में Air India और भारतीय एयरलाइन के इतिहास में एक ऐतिहासिक सौदा है। 840 विमानों का यह ऑर्डर एक आकर्षक यात्रा का प्रमाण है जो लगभग दो साल पहले Air India के निजीकरण की प्रक्रिया से शुरू हुई थी।

First Published - February 16, 2023 | 12:31 PM IST

संबंधित पोस्ट