facebookmetapixel
इस दिवाली-धनतेरस जेब पर भार बढ़ाए बिना ऐसे खरीदें सोनाकोविड-19 सर्कुलर बीमा कंपनियों की जिम्मेदारी नहीं घटा सकता: दिल्ली हाई कोर्टक्रिप्टो में उछाल: ‘व्हेल’ की खरीदारी से सहारा, संस्थागत निवेशकों की वापसी की आहट52 वीक हाई से 37% नीचे Energy Stock, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- मजबूत कमाई देने को तैयार कंपनी, BUY करेंEY ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, FY26 में अब 6.7% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीShirish Chandra Murmu: राजेश्वर राव के बाद शिरीष चंद्र मुर्मू होंगे RBI के डिप्टी गवर्नर, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पदऑटो, कंजम्पशन से ​डिफेंस और क्लीन एनर्जी तक: इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को इन 9 सेक्टर्स पर भरोसाविश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ान

नोएडा – गाजियाबाद में बिजली वितरण लाइसेंस पर अदाणी की नजर, उपभोक्ता संगठन ने जताया विरोध

पूर्व में अदाणी का नोएडा जिले के लिए लाइसेंस का आवेदन अस्वीकार हो चुका है।

Last Updated- April 16, 2023 | 9:43 PM IST
UP: All records broken in July, electricity demand reached 27,622 MW

अदाणी समूह ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद में बिजली वितरण का लाइसेंस हासिल करने के लिए आवेदन किया है। पूर्व में अदाणी का नोएडा जिले के लिए लाइसेंस का आवेदन अस्वीकार हो चुका है। अदाणी समूह ने इन जिलों के लिए समानांतर विद्युत वितरण का लाइसेंस मांगा है। अब समूह ने अदाणी इलेक्ट्रिसिटी जेवर लिमिटेड और अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के जरिए विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 14 व 15 के तहत एक संशोधित याचिका दाखिल कर फिर से लाइसेंस की मांग की है।

उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग 24 अप्रैल को अदाणी समूह की इस याचिका पर सुनवाई करेगा। अभी तक इस पूरे क्षेत्र में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम और कुछ क्षेत्रों में नोएडा पावर कंपनी को लाइसेंस है। इससे पहले अदाणी समूह ने बीते साल दिसंबर में एक याचिका दाखिल कर नोएडा के लिए बिजली वितरण का लाइसेंस मांगा था जिसे अस्वीकार कर दिया गया था।

अदाणी समूह की याचिका का विरोध करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह से मुलाकात कर उसे भी सुनवाई में शामिल किए जाने की मांग की है। परिषद ने इसे निजीकरण का प्रयोग बताते हुए कहा कि इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। परिषद अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि सोमवार को अदाणी समूह के समांतर विद्युत वितरण लाइसेंस के खिलाफ नियामक आयोग में याचिका दाखिल की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh : राज्य में 519 औद्योगिक परियोजनाएं भूमि पूजन के लिए तैयार, जानिए डिटेल

उन्होंने कहा कि विद्युत वितरण का समांतर लाइसेंस प्राप्त होने के बाद प्रतिस्पर्धा कायम होगी और बिजली दरें कम होगी ऐसा बिल्कुल होता नहीं दिख रहा है। महाराष्ट्र राज्य जहां पर कई निजी घरानों को समांतर बिजली वितरण का लाइसेंस प्राप्त है जिसमें टाटा पावर, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई व बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड के पास लाइसेंस है। आज यदि उनकी घरेलू बिजली दरों की चर्चा करें तो सच सामने आ जाएगा कि आम जनता का क्या फायदा हो रहा है। मुंबई में अभी जल्द ही टैरिफ जारी हुआ है उसमें निजी घरानों की बिजली खासी महंगी है।

First Published - April 16, 2023 | 7:55 PM IST

संबंधित पोस्ट