facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

भारत में मॉनसून से पहले ही बरस गए 28 फीसदी अधिक बादल, लेट हुई गर्मी

Last Updated- May 07, 2023 | 3:13 PM IST
Kerala Rains Update: Yellow Alert by IMD
BS

भारत में अब तक मॉनसून पूर्व मौसम में 28 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है जबकि मध्य क्षेत्र में सामान्य से 268 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में एक मार्च से तीन मई तक 29 फीसदी बारिश की कमी दर्ज की गई। सामान्य रूप से 199.9 मिमी के मुकाबले यहां 141.5 मिमी बारिश हुई।

उत्तरपश्चिम भारत जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में 18 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई (83.4 मिमी के मुकाबले 98.3 मिमी) जबकि प्रायद्वीपीय क्षेत्र में 88 फीसदी ज्यादा बारिश इस अवधि के दौरान हुई (54.2 मिमी सामान्य बारिश के मुकाबले 102 मिमी)।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र समेत मध्य भारत में सामान्य से 268 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई। यहां 18.2 मिमी के बजाय 67 मिमी बारिश देखने को मिली। पूर्वी और पूर्वोत्तर भागों को छोड़कर 21-22 अप्रैल से देश के बड़े हिस्सों में एक के बाद एक कई मौसम प्रणालियों के कारण लंबे समय तक बारिश देखने को मिली।

इसके फलस्वरूप, देश के अधिकांश हिस्सों में इस अवधि के दौरान सामान्य दिन के तापमान की तुलना में काफी कम तापमान दर्ज किया गया। IMD के अनुसार, 21 अप्रैल के बाद से भारत में एक भी जगह पर लू चलने की सूचना नहीं है। IMD के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि अप्रैल और मई में बिना लू के इतनी लंबी अवधि ‘बहुत दुर्लभ’ है।

Also Read: Delhi Weather Today: दिल्ली में आज बारिश की संभावना, मध्यम श्रेणी में AQI दर्ज

आमतौर पर भारत में मई में भीषण गर्मी वाले सबसे ज्यादा दिनों दर्ज किये जाते हैं। महीने के दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है, खासकर देश के उत्तर, उत्तर पश्चिम और मध्य भागों में।

भीषण गर्मी वाला दिन तब घोषित किया जाता है जब मैदानी इलाके में किसी मौसम केंद्र पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाए और सामान्य तापमान से विचलन कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस हो।

वहीं तटीय इलाकों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री सेल्सियस होने पर भीषण गर्मी वाले दिन घोषित किया जाता है बशर्ते सामान्य तापमान से विचलन कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस हो।

First Published - May 5, 2023 | 7:08 PM IST

संबंधित पोस्ट