facebookmetapixel
₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयर

भारतीय अरबपतियों ने दिल खोलकर किया दान, HCL के मालिक शिव नादर सबसे बड़े मेहरबान

दानवीर उद्योपतियों की एक लिस्ट EdelGive Hurun India Philanthropy List 2023 में पता चला कि शिव नादर के बाद Wipro के अजीम प्रेमजी ने सबसे ज्यादा दान दिया।

Last Updated- November 02, 2023 | 9:36 PM IST

एचसीएल टेक्नोलॉजिज के संस्थापक चेयरमैन शिव नादर वित्त वर्ष 2023 के दौरान 2,042 करोड़ रुपये का दान करते हुए सबसे उदार कारोबारी के तौर पर सामने आए हैं। उन्होंने रोजाना औसतन 5.6 करोड़ रुपये दान किया जो वित्त वर्ष 2022 में उनके द्वारा किए गए दान के मुकाबले 76 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2022 में उन्होंने रोजाना औसतन 3 करोड़ रुपये से अधिक दान किया था।

कुल मिलाकर, 119 दिग्गज भारतीय कारोबारियों ने वित्त वर्ष 2023 में 5 करोड़ रुपये या उससे अधिक का दान दिया। साथ ही उन्होंने परोपकार कार्यों के लिए 8,445 करोड़ रुपये का दान दिया। यह वित्त वर्ष 2022 में उनके द्वारा किए गए दान के मुकाबले 59 फीसदी अधिक है। इडेलगिव हुरुन इंडिया फिलेन्थ्रॉफी सूची 2023 के आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है।

विप्रो के अजीम प्रेमजी दूसरे पायदान पर रहे। उन्होंने वित्त वर्ष 2023 में 1,774 करोड़ रुपये का दान किया जो वित्त वर्ष 2022 में उनके द्वारा किए गए दान के मुकाबले 267 फीसदी अधिक है।

तीसरे पायदान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी रहे। उन्होंने परोपकार मद में 376 करोड़ रुपये दिए। उन्होंने काफी हद तक रिलायंस फाउंडेशन के जरिये दान किया जो मुख्य तौर पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा पर केंद्रित रहा।

जीरोधा के निखिल कामत इस सूची में सबसे कम उम्र के दानदाता के तौर पर सामने आए। सूची में 12वें स्थान पर मौजूद कामत बंधुओं ने साल के दौरान 110 करोड़ रुपये का दान दिया।

सूची से पता चलता है कि फिलेन्थ्रॉफी की रोहिणी नीलेकणि साल के दौरान 170 करोड़ रुपये का दान देकर दानदाता महिलाओं में सबसे आगे रहीं। वह सूची में 10वें स्थान पर रहीं। उनके बाद अनु आगा (40वें पायदान पर) और लीना गांधी (41वें पायदान पर) मौजूद हैं। आगा और गांधी में प्रत्येक ने 23 करोड़ रुपये का दान दिया। इस सूची में सात महिला परोपकारियों को शामिल किया गया था।

साल के दौरान कुल 14 भारतीयों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया जबकि एक साल पहले ऐसे भारतीयों की संख्या महज 6 थी। इसी प्रकार 50 करोड़ रुपये से अधिक दान देने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 24 हो गई जो एक साल पहले 12 थी। साल के दौरान 47 भारतीयों ने 20 करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया।

शिक्षा दान देने के लिए सबसे पसंदीदा क्षेत्र रहा। शिक्षा के लिए 62 दान दाताओं ने कुल मिलाकर 1,547 करोड़ रुपये का दान दिया। इसके बाद कला, संस्कृति एवं विरासत के लिए 1,345 करोड़ रुपये और स्वास्थ्य सेवा के लिए 633 करोड़ रुपये दान दिए गए।

धर्मादा कार्यों के लिए दान के लिहाज से मुंबई 39 व्यक्तियों के साथ सबसे आगे रही। उसके बाद नई दिल्ली 19 व्यक्तियों के साथ दूसरे पायदान पर और बेंगलूरु 13 व्यक्तियों के साथ तीसरे पायदान पर रहा।

शीर्ष 10 में शामिल अन्य परोपकारियों में कुमार मंगलम बिड़ला, गौतम अदाणी, बजाज परिवार, अनिल अग्रवाल, नंदन नीलेकणी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस एवं अदार पूनावाला शामिल हैं।

First Published - November 2, 2023 | 4:53 PM IST

संबंधित पोस्ट