साप्ताहिक राज्य बॉन्ड नीलामी के माध्यम से 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने मंगलवार को 21,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान और तमिलनाडु ने सबसे ज्यादा पांच-पांच हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं।
10 साल के राज्य बॉन्ड का कट-ऑफ यील्ड 7.37 प्रतिशत और 7.38 प्रतिशत की सीमा में तय हुआ, जबकि इसके पहले की नीलामी में यह 7.41 प्रतिशत और 7.43 प्रतिशत थी।
बहरहाल 10 साल के एसडीएल (राज्य विकास ऋण) और बेंचमार्क 10 साल के सरकारी बॉन्ड के बीच यील्ड स्प्रेड 37 आधार अंक और 38 आधार अंक के बीच रहा।