साल 2025 की शुरुआत में भारत के वेंचर कैपिटल (वीसी) तंत्र ने जोरदार वापसी करते हुए सौदे करने के मामले में दो अंकों में वृद्धि दर्ज की है। वैश्विक स्तर पर चीन जैसे देशों ने अपनी रफ्तार गंवा दी।
ग्लोबलडेटा के आंकड़ों के अनुसार जनवरी और अप्रैल 2025 के बीच भारत में वेंचर कैपिटल के सौदों की मात्रा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में करीब 19 प्रतिशत बढ़ गई, जबकि कुल फंडिंग के मूल्य में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
ग्लोबलडेटा में लीड एनालिस्ट ऑरोज्योति बोस ने कहा, ‘अन्य प्रमुख बाजारों की चुनौतियों को देखते हुए यह वृद्धि विशेष रूप से उल्लेखनीय है।’
उन्होंने कहा, ‘यह सकारात्मक राह कई प्रमुख बाजारों में देखे गए रुझानों के विपरीत है जहां या तो वीसी फंडिंग के सौदों की मात्रा में या सौदों के मूल्य में गिरावट आई है। कुछ बाजारों ने तो दोनों में ही गिरावट का अनुभव किया है।’