facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

बीमा कंपनियों का वैल्युएशन घटा

Last Updated- December 07, 2022 | 6:45 PM IST

नई बीमा पॉलिसियों की बिक्री की दर धीमी पड़ जाने से जीवन बीमा कंपनियों के वैल्युएशन 40 फीसदी तक गिर गए हैं। एक अंतरराष्ट्रीय निवेश बैंक ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का वैल्युशन 41 फीसदी से भी ज्यादा घटाकर 9.2 अरब डॉलर कर दिया है।


फरवरी में इसका वैल्युएशन 15.7 अरब डॉलर था। यह दोनों वैल्युएशन 2009-10 के लिए थे। सिर्फ एक साल पहले ही अधिकांश बैंकों ने इस कंपनी का वैल्युएशन 12 अरब डॉलर से 17 अरब डॉलर के बीच किया था। इस इंटरनेशनल बैंक के विश्लेषक का कहना है कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के कम मूल्यांकन का कारण उसकी वृध्दि की दर का धीमा पड़ना है।

बैंक अपनी पहचान नहीं जाहिर करना चाह रहा है क्योंकि उसने यह रिपोर्ट निजी वितरण के लिए तैयार की है। इसी तरह की एक रिपोर्ट तैयार करने वाले एक अन्य वैश्विक निवेश बैंक के विश्लेषक का कहना है कि शेयर बाजार में मची उथल-पुथल से बीमा कंपनियों के प्रमोटरों के शेयरों का मूल्य का भी पुनर्निधारण किया गया है।

एसबीआई लाइफ के राय ने कहा कि इस समय मुद्रास्फीति की दर 12.63 फीसदी तक चढ़ चुकी है। इसकी सबसे बड़ी वजह कच्चे तेल की कीमतों में हुआ इजाफा है। नतीजतन पूंजी बाजार तंगहाल है। ब्याज दरें लगातार ऊपर जा रहीं हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार भी कुछ ढाढ़स नहीं बंधा पा रहा है।

इस स्थिति में विकास दर के 8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है। इसी के चलते विश्लेषकों के अगले 12 माह में विकास दर के अनुमान प्रभावित हो रहे हैं। मार्च 2008 पहले साल की प्रीमियम आय 74 फीसदी चढ़कर 33,800 करोड़ रुपये हो गई थी। यह दर 2006-07 में 90 फीसदी थी।

एचडीएफसी के स्टैंडर्ड लाइफ के प्रबंध निदेशक और सीईओ दीपक सतवालकर ने बताया कि ऊंची मुद्रास्फीति और अर्थव्यवस्था की धीमी गति ने लोगों की बचत को भी प्रभावित किया है। हालांकि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के कार्यकारी निदेशक एनएस कन्नन का कहना है कि वैल्युएशन का कम होने का पिछले माह मुद्रास्फीति के चढ़ने से कोई संबंध नहीं है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की पहली तीमाही में वृध्दि दर 50 फीसदी रही और उसने नए बिजनेस से 240 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। अगर विशेषज्ञ वैल्युएशन कम कर रहे हैं तो यह उनका निजी विचार हैं।

बाजार की उथल-पुथल का असर

कंपनी                            फर.08     अग.08      गिरावट
आईसीआईसीआई


प्रूडेंशियल                        15.7        9.2             41.40
एचडीएफसी स्टैंडर्ड


लाइफ                               04.3        2.6             39.53
एसबीआई लाइफ             06.6       4.2              36.36
बजाज एलायंज                08.6       6.8              20.93
रिलायंस लाइफ                05.5       4.6              16.36
मैक्स न्यूयार्क लाइफ       01.9      01.6            15.79

First Published - August 26, 2008 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट