facebookmetapixel
MCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%

स्पंदन स्फूर्ति के मुख्य कार्य अधिकारी ने दिया इस्तीफा

स्पंदन स्फूर्ति की रेटिंग में 31 दिसंबर, 2024 तक 36 फीसदी के पूंजी पर्याप्तता अनुपात और 2.5 गुना की गियरिंग के साथ सहज पूंजीकरण प्रोफाइल शामिल है।

Last Updated- April 23, 2025 | 11:29 PM IST
Lending from banks to NBFCs slowed down, service and vehicle loans also affected बैंकों से एनबीएफसी को ऋण हुआ सुस्त, सेवा और वाहन ऋण पर भी असर
प्रतीकात्मक तस्वीर

स्पंदन स्फूर्ति फाइनैंशियल लिमिटेड (एसएसएफएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी शलभ सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दिया है। फिलहाल घाटे में चल रही यह गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी, जो सूक्ष्म वित्त संस्थान के रूप में काम करती है, सूक्ष्म वित्त के दबावों से जूझ रही है। कंपनी के बोर्ड ने मौजूदा अध्यक्ष और मुख्य वित्त अधिकारी आशिष कुमार दमानी को 23 अप्रैल से ही अंतरिम मुख्य कार्य अधिकारी नियुक्त किया है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि वह नेतृत्व में निर्बाध परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध है। बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर छह फीसदी लुढ़ककर 305.2 रुपये पर बंद हुआ। दामानी 19 मार्च, 2022 से कंपनी में मुख्य वित्त अधिकारी हैं। उससे पहले वह विभिन्न भूमिकाओं में भारत फाइनैंशियल इन्क्लूशन लिमिटेड में कार्यरत थे, जिसका बाद में इंडसइंड बैंक में विलय हो गया।

सक्सेना ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वे स्पंदन के साथ बीते तीन वर्षों से अधिक समय से है। इस दौरान वह कंपनी के बाहर अवसरों की तलाश के बारे में सोचते रहे हैं और उनका मानना है कि अब समय आ गया है। उन्होंने कहा कि इसलिए मैं अपने नोटिस अवधि के दौरान सुचारू परिवर्तन का भरोसा देते हुए अपने वर्तमान पद से हटना चाहता हूं।

इस महीने की शुरुआत में केयर रेटिंग्स ने स्पंदन स्फूर्ति की दीर्घकालिक बैंक रेटिंग ए की पुष्टि की थी। स्पंदन स्फूर्ति की रेटिंग में 31 दिसंबर, 2024 तक 36 फीसदी के पूंजी पर्याप्तता अनुपात और 2.5 गुना की गियरिंग के साथ सहज पूंजीकरण प्रोफाइल शामिल है। इसके अलावा, स्पंदन ने 750 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपने बोर्ड और शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है। मगर कंपनी ने अभी तक विवरण और समयसीमा को अंतिम रूप नहीं दिया है।

First Published - April 23, 2025 | 11:29 PM IST

संबंधित पोस्ट