facebookmetapixel
Budget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेट

स्टेट बैंक के कर्मचारी घटे मगर एआई की वजह से नहीं

वित्त वर्ष 2020 से एसबीआई के कर्मचारियों की संख्या में 17,000 से अधिक की कमी आई है।

Last Updated- April 03, 2025 | 11:06 PM IST
Somewhere happy, somewhere sad! HDFC Bank shares at 52 week low, SBI breaks records कहीं खुशी, कहीं गम! HDFC Bank के शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर, SBI ने तोड़े रिकॉर्ड

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में बीते कुछ वर्षों में कर्मचारियों की संख्या में गिरावट का कारण सालाना सेवानिवृत्ति के मुकाबले उतनी संख्या में भर्ती न हो पाना है। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों की संख्या में गिरावट आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित हस्तक्षेप सहित किसी उन्नत प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की वजह से नहीं हुई है।

एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक और डिजिटल बैंकिंग एवं ट्रांसफॉर्मेशन प्रमुख नितिन चुघ ने माइक्रोसॉफ्ट एआई इंडस्ट्री बोर्डरूम-बीएफएसआई संस्करण के दौरान कहा, ‘हमारी कुल कर्मचारियों की संख्या में मामूली कमी आई है लेकिन इसका प्रौद्योगिकी से कोई लेना-देना नहीं है।’

चुघ ने कहा, ‘आमतौर पर हम हर साल सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की संख्या के बराबर भर्ती करते हैं। लेकिन बीते कुछ वर्षों में भर्ती होने वाले कर्मचारियों के मुकाबले सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ गई है। भर्ती होने वाले कर्मचारियों की संख्या निश्चित है। हम हर साल 2,000 परिवीक्षाधीन की नियुक्ति कर रहे हैं और हम हर साल एक निश्चित संख्या में ही प्रशिक्षुओं अधिकारियों को भी रखते हैं।’
उन्होंने कहा कि एसबीआई बड़ी संख्या में विशेषज्ञ लोगों की नियुक्ति कर रहा है। देश का सबसे बड़ा ऋणदाता एसबीआई अपनी डेटा साइंस टीम को दोगुना कर रहा है। बैंक ने एक डिजिटल मार्केटिंग टीम की भी नियुक्ति की है और प्रौद्योगिकी के जानकार लोगों की भी भर्ती कर रही है।

चुघ ने कहा कि आने वाले समय में नौकरियों की प्रकृति में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि दैनिक नौकरियों में तकनीकी इनपुट का उपयोग करने के लिए सही कौशल रखने वाला व्यक्ति उन लोगों की तुलना में बेहतर होगा जिनके पास यह कौशल नहीं है। हालांकि, चुघ ने इन आशंकाओं को भी खारिज किया कि एआई के तेज उपयोग से बैंकिंग क्षेत्र में नौकरियां खत्म हो सकती हैं।

वित्त वर्ष 2024 के लिए एसबीआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2024 के अंत तक बैंक के कर्मचारियों की संख्या 2,32,296 है। एसबीआई के कुल कर्मचारियों में से 1,10,116 अधिकारी श्रेणी में हैं, 92,514 लिपिक हैं और 29,666 अधीनस्थ कर्मचारी श्रेणी में हैं। वित्त वर्ष 2020 से एसबीआई के कर्मचारियों की संख्या में 17,000 से अधिक की कमी आई है। वित्त वर्ष 2020 में बैंक का कर्मचारी आधार 2,49,448 था। हालांकि, इस दौरान सभी सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।

First Published - April 3, 2025 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट