facebookmetapixel
Corporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझेंनए लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया, कहा: ये मजदूरों के साथ धोखा

SBI की हरित रुपया फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू

वेशकों को तीन अलग-अलग अवधियों- 1,111 दिन, 1,777 दिन और 2,222 दिन को चुनने की सुविधा प्रदान की गई है।

Last Updated- January 12, 2024 | 11:47 PM IST
SBI

देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं की खातिर धन जुटाने के लिए शुक्रवार को हरित रुपया फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (ग्रीन टर्म डिपॉजिट) शुरू की। SBI इसके जरिए आम ग्राहकों के अलावा फैमिली ऑफिस, अमीरों के धन-संपदा का प्रबंधन करने वाली इकाइयों से धन जुटाएगा।

निवेशकों को तीन अलग-अलग अवधियों- 1,111 दिन, 1,777 दिन और 2,222 दिन को चुनने की सुविधा प्रदान की गई है। यह योजना भारत के नागरिकों, इकाइयों और प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिए खुली है।

वर्तमान नियमों के मुतागिक ग्रीन डिपॉजिट को केवल भारतीय मुद्रा में संचालित किया जा सकता है। SBI की वेबसाइट के अनुसार ये ग्रीन टर्म डिपॉजिट तीन विशिष्ट अवधि के लिए उपलब्ध हैं। इसमें खुदरा जमा कार्ड रेट से 10 आधार अंक नीचे की दर मिल रही है।

SBI ने बयान में बताया कि अभी यह योजना बैंक के शाखा नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध है और इसे जल्द ही योनो और इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं (आईएनबी) जैसे डिजिटल चैनलों के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जाएगा।

SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि यह संपत्ति का विविधीकरण करने की दिशा में एक कदम है। यह उन फैमिली ऑफिस के लिए फायदेमंद है जो सतत विकास की परियोजनाओं में धन लगाते हैं। यह नया उत्पाद है। अभी ध्येय इसके बारे में लोगों को जागरूक करना है।

इस योजना के लिए धन जुटाने का लक्ष्य तय नहीं किया गया है। खारा ने कहा कि भारत सरकार का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य साल 2070 तक हमारे देश को नेट कार्बन जीरो बनाना है, इस लक्ष्य को पूरा करने में SBI भी योगदान दे रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 1 जनवरी, 2023 और उसके बाद विनियमित इकाइयों (आरई) को हरित सावधि जुटाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे।

First Published - January 12, 2024 | 11:37 PM IST

संबंधित पोस्ट