facebookmetapixel
नोवार्टिस का वायमाडा पेटेंट रद्द, जेनेरिक दवाएं सस्ती होने के आसारपॉलिकैब का बड़ा उलटफेर, हैवेल्स को पछाड़ बन गई भारत की सबसे बड़ी उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल कंपनीIPO से पहले सिंपल एनर्जी का बड़ा कदम, बना रही बिना रेअर-अर्थ वाली ईवी मोटर; चीन पर घटेगी निर्भरताजीएसटी छूट को प्रमुखता से प्रदर्शित करें खुदरा विक्रेता: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालयFMCG कंपनियों ने उपभोक्ताओं को देना शुरू किया जीएसटी दरों में कटौती का लाभ; घटाए कई उत्पादों के दामफेड के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से डॉलर कमजोर, रुपया लगातार तीसरे दिन हुआ मजबूतGST दरों में कटौती से ऑटो स्टॉक्स 7-18% तक उछले, क्या अब थमेगी रफ्तार?क्या जेन स्ट्रीट ने भारत-सिंगापुर टैक्स ट्रीटी का दुरुपयोग किया? शिकंजा कसने की तैयारी में सीबीडीटीभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की बहाली से चहका बाजार, सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,239 पर बंदइंडियाएआई मिशन का बजट दोगुना करने की तैयारी, सरकार ₹20,000 करोड़ खर्च करने पर कर रही विचार

SBI hikes FD rates: खुशखबरी! एसबीआई ने सावधि जमा दरें बढ़ाईं, अब इतना मिलेगा ब्याज

SBI hikes FD rates: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक साल की खुदरा साव​धि जमाओं पर ब्याज दर 25 से 75 आधार अंक बढ़ा दी हैं, जो आज से ही लागू हो गई हैं।

Last Updated- May 15, 2024 | 11:18 PM IST
SBI

SBI hikes FD rates: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक साल की खुदरा साव​धि जमाओं पर ब्याज दर 25 से 75 आधार अंक बढ़ा दी हैं, जो आज से ही लागू हो गई हैं। एसबीआई के इस कदम के बाद दूसरे बैंक भी जमा दरें बढ़ा सकते हैं।

एसबीआई 46 से 179 दिन में पूरी होने वाली 2 करोड़ रुपये तक की खुदरा साव​धि जमा पर अब 4.75 फीसदी की जगह 5.5 फीसदी ब्याज देगा। 180 से 210 दिन की साव​धि जमा पर ब्याज दर 5.75 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दी गई है। इसी तरह 211 दिन से लेकर एक साल से कम अव​धि की जमा पर 6 फीसदी के बजाय 6.25 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा।

2 करोड़ रुपये और उससे अ​धिक की थोक जमाओं में अल्पाव​धि से मध्यम अव​धि के लिए ब्याज दरें 10 से 50 आधार अंक बढ़ाई गई हैं।

एसबीआई के एक वरिष्ठ अ​धिकारी के अनुसार ऋण की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए जमा दरें बढ़ाई गई हैं। उन्होंने कहा, ‘बाजार में तरलता जैसी मौजूदा ​स्थितियों को ध्यान में रखकर ब्याज दरों पर निर्णय किया गया है।’

अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक दरें नीचे आने की संभावना है। इसलिए खुदरा श्रेणी में कम अव​धि वाली जमाओं पर ही ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं। बैंक मध्यम अव​धि और लंबे समय की जमा पर ऊंची ब्याज दर के पक्ष में नहीं है।

इंडिया रेटिंग्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि बैंकिंग प्रणाली में जमा दरें ऊंची ही रह सकती हैं। एजेंसी ने कहा कि कर्ज की अधिक मांग के कारण कम से कम वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में तो दरें कम होती नहीं दिख रही हैं। एजेंसी के अनुसार नीतिगत दरों में अधिक कमी की गुंजाइश कमजोर पड़ने से बैंकिंग तंत्र में दरें अधिक रहनी चाहिए।

बैंक ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जब देश के सबसे बड़े बैंक ने जमा दरें बढ़ाई हैं तो दूसरे बैंक भी ऐसा करेंगे। बैंकों के बीच दरों की होड़ चल रही है और म्युचुअल फंड से भी उन्हें टक्कर मिल रही है।’
बैंक ऑफ बड़ौदा में मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा कि बैंकिंग तंत्र में नकदी से जुड़ी कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि दरों में बदलाव बैंकों की परिसंपत्ति देनदारी प्रबंधन और वृद्धि को उम्मीद के अनुसार आगे बढ़ाने की प्राथमिकता का संकेत है।

मार्च 2024 के अंत तक एसबीआई में जमा रकम साल भर पहले की तुलना में 11.13 फीसदी बढ़कर 49.16 करोड़ रुपये हो गई और ऋण आवंन 15.24 प्रतिशत बढ़ा। एसबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान जमा में 12-13 फीसदी तथा ऋण आवंटन में 14 से 16 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान जताया है।

अप्रैल 2024 में मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद संवाददाताओं से बातचीत में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर जे स्वामीनाथन ने कहा था कि बैंक जमा जुटाने में काफी सक्रिय रहे हैं क्योंकि जमा एवं ऋण आवंटन में वृद्धि के बीच 3 से 3.5 फीसदी तक अंतर है।

First Published - May 15, 2024 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट