facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

SBI hikes FD rates: खुशखबरी! एसबीआई ने सावधि जमा दरें बढ़ाईं, अब इतना मिलेगा ब्याज

SBI hikes FD rates: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक साल की खुदरा साव​धि जमाओं पर ब्याज दर 25 से 75 आधार अंक बढ़ा दी हैं, जो आज से ही लागू हो गई हैं।

Last Updated- May 15, 2024 | 11:18 PM IST
SBI

SBI hikes FD rates: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक साल की खुदरा साव​धि जमाओं पर ब्याज दर 25 से 75 आधार अंक बढ़ा दी हैं, जो आज से ही लागू हो गई हैं। एसबीआई के इस कदम के बाद दूसरे बैंक भी जमा दरें बढ़ा सकते हैं।

एसबीआई 46 से 179 दिन में पूरी होने वाली 2 करोड़ रुपये तक की खुदरा साव​धि जमा पर अब 4.75 फीसदी की जगह 5.5 फीसदी ब्याज देगा। 180 से 210 दिन की साव​धि जमा पर ब्याज दर 5.75 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दी गई है। इसी तरह 211 दिन से लेकर एक साल से कम अव​धि की जमा पर 6 फीसदी के बजाय 6.25 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा।

2 करोड़ रुपये और उससे अ​धिक की थोक जमाओं में अल्पाव​धि से मध्यम अव​धि के लिए ब्याज दरें 10 से 50 आधार अंक बढ़ाई गई हैं।

एसबीआई के एक वरिष्ठ अ​धिकारी के अनुसार ऋण की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए जमा दरें बढ़ाई गई हैं। उन्होंने कहा, ‘बाजार में तरलता जैसी मौजूदा ​स्थितियों को ध्यान में रखकर ब्याज दरों पर निर्णय किया गया है।’

अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक दरें नीचे आने की संभावना है। इसलिए खुदरा श्रेणी में कम अव​धि वाली जमाओं पर ही ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं। बैंक मध्यम अव​धि और लंबे समय की जमा पर ऊंची ब्याज दर के पक्ष में नहीं है।

इंडिया रेटिंग्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि बैंकिंग प्रणाली में जमा दरें ऊंची ही रह सकती हैं। एजेंसी ने कहा कि कर्ज की अधिक मांग के कारण कम से कम वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में तो दरें कम होती नहीं दिख रही हैं। एजेंसी के अनुसार नीतिगत दरों में अधिक कमी की गुंजाइश कमजोर पड़ने से बैंकिंग तंत्र में दरें अधिक रहनी चाहिए।

बैंक ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जब देश के सबसे बड़े बैंक ने जमा दरें बढ़ाई हैं तो दूसरे बैंक भी ऐसा करेंगे। बैंकों के बीच दरों की होड़ चल रही है और म्युचुअल फंड से भी उन्हें टक्कर मिल रही है।’
बैंक ऑफ बड़ौदा में मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा कि बैंकिंग तंत्र में नकदी से जुड़ी कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि दरों में बदलाव बैंकों की परिसंपत्ति देनदारी प्रबंधन और वृद्धि को उम्मीद के अनुसार आगे बढ़ाने की प्राथमिकता का संकेत है।

मार्च 2024 के अंत तक एसबीआई में जमा रकम साल भर पहले की तुलना में 11.13 फीसदी बढ़कर 49.16 करोड़ रुपये हो गई और ऋण आवंन 15.24 प्रतिशत बढ़ा। एसबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान जमा में 12-13 फीसदी तथा ऋण आवंटन में 14 से 16 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान जताया है।

अप्रैल 2024 में मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद संवाददाताओं से बातचीत में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर जे स्वामीनाथन ने कहा था कि बैंक जमा जुटाने में काफी सक्रिय रहे हैं क्योंकि जमा एवं ऋण आवंटन में वृद्धि के बीच 3 से 3.5 फीसदी तक अंतर है।

First Published - May 15, 2024 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट