facebookmetapixel
Lenskart IPO Listing: ₹390 पर लिस्ट हुए शेयर, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेनराशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजेBihar Elections 2025: हर 3 में 1 उम्मीदवार पर है आपराधिक मामला, जानें कितने हैं करोड़पति!₹70 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! 11 नवंबर से 10 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंडGroww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरूआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25550 के करीबअगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूड

कहते हैं विश्लेषक

Last Updated- December 05, 2022 | 4:56 PM IST

ऑप्टो सर्किट्स
सुझाव : खरीद
सिफारिश मूल्य : 330 रुपये
मौजूदा बाजार मूल्य : 326 रुपये
लक्ष्य : 429 रुपये
संभावना: 31.6 प्रतिशत
ब्रोकिंग कंपनी : नेटवर्थ स्टॉक ब्रोकिंग


मेडिकल इलेक्ट्रोनिक उपकरण और विशेष तकनीकी से लैस उपकरण जैसे स्वास्थ्य उपकरणों की निर्माता कंपनी ऑप्टो सर्किट्स ने इन्वेसिव और नन-इन्वेसिव सेगमेंट में विभिन्न उत्पादों को तैयार किया है। इस कंपनी ने रोगियों की देखभाल से जुड़े एम30 और एम40 मॉडलों की अपनी नई रेंज के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी प्राप्त की है। कंपनी ने विशेष आर्थिक जोन (एसईजेड) की स्थापना के लिए भी केंद्र से मंजूरी हासिल की है।


वित्तीय वर्ष 2006 में यूरोकोर के अधिग्रहण के बाद ऑप्टो ने एशियाई और यूरोपीय बाजारों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने बेयर-मेटल स्टेंट को लांच किया। यूरोकोर विश्व में ऐसी एकमात्र कंपनी है जिसे सीई प्रमाणपत्र मिला हुआ है।


वित्तीय वर्ष 2007 और वित्तीय वर्ष 2010 के बीच कंपनी की कुल बिक्री और लाभ में 53 प्रतिशत सीएजीआर की वृद्धि होने की संभावना है। वित्तीय वर्ष 2009 और वित्तीय वर्ष 2010 के लिए इसकी आमदनी में 17 गुना और 12 गुना की वृद्धि की संभावना जताई गई है।


नेलकास्ट
सुझाव : खरीद
सिफारिश मूल्य : 84 रुपये
मौजूदा बाजार मूल्य : 85 रुपये
लक्ष्य : 230 रुपये
संभावना: 174 प्रतिशत
ब्रोकिंग कंपनी : एमके पीसीजी


भारत में सबसे बड़ी ग्रेफाइट आयरन कास्टिंग निर्माता कंपनियों में से एक नेलकास्ट को कास्टिंग क्षमता के लिहाज से वैश्विक रूप से प्रमुख कंपनी के रूप में उभरने की संभावना है। कंपनी को  वित्तीय वर्ष 2007-2010 के बीच  सीएजीआर में 25 प्रतिशत राजस्व वृद्धि के साथ अतीत की अपनी मजबूत बढ़ोतरी को जारी रखने की संभावना है।


कंपनी द्वारा उच्च-मार्जिन वाले मशीनीकृत उत्पादों ओर इनके निर्यात पर ध्यान केंद्रित किए जाने के कारण वित्तीय वर्ष 2007 में इसका संचालन लाभ 13.80 प्रतिशत से सुधर कर वित्तीय वर्ष 2010 में 14.85 प्रतिशत रहने की संभावना है। मौजूदा समय में इसका शेयर 3.3एक्स पर कारोबार कर रहा है।


वित्तीय वर्ष 2009 का ईपीएस 25.6 रुपये और 2.8एक्स  और वित्तीय वर्ष 2010ई का अनुमानित ईपीएस 29.9 रुपये है। कंपनी में दीर्घावधि निवेश के लिए अच्छे अवसर हैं।  कंपनी अतीत के ट्रेक रिकॉर्ड, कस्टमर प्रोफाइल और अपनी क्षमता की बदौलत अपने राजस्व और संचालन लाभ में तेज बढ़ोतरी की ओर अग्रसर है।


टाटा मोटर्स
सुझाव : खरीद
सिफारिश मूल्य : 635.95 रुपये
मौजूदा बाजार मूल्य : 650 रुपये
लक्ष्य : 830 रुपये
संभावना: 28 प्रतिशत
ब्रोकिंग कंपनी : इंडियाबुल्स


शोध कंपनी का मानना है कि ब्याज दर कमजोर हुई है और दरों में किसी भी तरह की कमी से टाटा मोटर्स जैसी कार कंपनियों के यात्री कारों के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। इस ऑटो निर्माता  टाटा की सस्ती कार नैनो के लांच से भी वित्तीय वर्ष 2009 में अधिक लाभान्वित होगी। इवेको, मार्कोपोलो और वैश्विक ट्रक परियोजनाओं में भागीदारी से कंपनी के व्यावसायिक वाहन पोर्टफोलियो को बढ़ावा मिलेगा।


इसके अलावा टाटा मोटर्स ने ट्रकों के निर्माण और बिक्री के लिए थाईलैंड में थोनबुरी के साथ एक संयुक्त उपक्रम स्थापित किया है। इन सभी प्रयासों से इसके उत्पादन और वाहनों की बिक्री में महत्वपूर्ण सुधार आएगा। कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और निर्माण इकाइयों के विस्तार एवं अधिग्रहण की रणनीति पर अमल करने के क्रम में विदेशी और घरेलू बाजार में प्रतिभूतियां जारी कर 4000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त दीर्घावधि संसाधन जुटाने की योजना बना रही है। इसके शेयर की मौजूदा कीमत की बात करें तो यह वित्तीय वर्ष 2008 के लिए 14 एक्स और वित्तीय वर्ष 2009 के लिए  12.3 एक्स आंका गया है।


जीनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर
सुझाव : खरीदारी
सिफारिश मूल्य : 385 रुपये
मौजूदा बाजार मूल्य : 397 रुपये
लक्षित मूल्य : 643 रुपये
संभावना : 62 फीसदी
ब्रोकिंग कंपनी : शेयरखान


जीनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर (जीपीआईएल) इलेक्ट्रॉनिक बिजली मीटर बनाने वाली प्रमुख कंपनी है। सरकार की ओर से देशभर में विद्युतीकरण करने की योजना से कंपनी को लाभ पहुंच सकता है। वर्तमान में कंपनी के पास तीन यूनिट है, जिसकी कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 2 मेगावाट है।


 इसके साथ ही कंपनी ने बायोमास तकनीक पर आधारित 6 मेगावाट के एक प्लांट का अधिग्रहण जीनस पावर प्रोडक्ट्स (जीपीपीएल) से किया है। बिजली उत्पादन का मकसद अपनी जरूरतों के साथ-साथ अतिरिक्त बिजली को बेचना है।


यह स्थिति कंपनी के लिए बहुत ही बेहतर है। अतिरिक्त बिजली बेचने से कंपनी के राजस्व में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही साथ उसके अपने उत्पादों पर लागत भी कम आएगी। इसके साथ ही कंपनी को आयकर की धारा 80 1ए के तहत कर में भी छूट मिल रही है।


ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी बिजली उत्पादन के क्षेत्र में काम कर रही है। इससे दस साल तक आयकर में कंपनी को छूट मिलेगी। जीपीपीएल के शेयरधारकों को जीपीआईएल के प्रति 60 शेयर खरीदने पर एक शेयर मुफ्त में मिलेगा। कंपनी के 385 रुपये मूल्य के शेयरों का वित्तीय वर्ष 2009 में 7.2 गुना व्यापार का अनुमान है।

First Published - March 23, 2008 | 11:46 PM IST

संबंधित पोस्ट