facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

RBI: नकदी घटाने के लिए कदम उठा सकता है रिजर्व बैंक

बैंकिंग व्यवस्था से अतिरिक्त नकदी निकालने के लिए आरबीआई ओएमओ और विदेशी मुद्रा हस्तक्षेप का सहारा ले सकता है

Last Updated- August 07, 2024 | 9:32 PM IST
Bank Holiday

बॉन्ड बाजार के हिस्सेदारों को उम्मीद है कि बैंकिंग व्यवस्था से अतिरिक्त नकदी निकालने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) और विदेशी मुद्रा हस्तक्षेप जैसे उपायों का सहारा ले सकता है। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को बैंकिंग व्यवस्था में अतिरिक्त नकदी 2.78 लाख करोड़ रुपये थी।

एक निजी बैंक के ट्रेजरी प्रमुख ने कहा, ‘जीएसटी के लिए निकासी के बावजूद अतिरिक्त नकदी बहुत ज्यादा बनी हुई है। मुझे लगता है कि रिजर्व बैंक व्यवस्था से टिकाऊ नकदी बाहर करने के लिए ओएमओ जैसे साधनों का सहारा ले सकता है।’

6 सदस्यों वाली मौद्रिक नीति समिति नीतिगत समीक्षा की घोषणा कल गुरुवार को करेगी। व्यापक तौर पर दरों और रुख को पूर्ववत रखे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है, वहीं बाजार नकदी की मौजूदा स्थिति पर रिजर्व बैंक की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है।

First Published - August 7, 2024 | 9:25 PM IST

संबंधित पोस्ट