facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

शहरी सहकारी बैंकों पर विलय के लिए दबाव नहीं डालेगा आरबीआई

मराठे ने महाराष्ट्र आर्थिक विकास परिषद में शहरी सहकारी बैंकों के वित्तीय रूप से मजबूत होने और सही ढंग से प्रबंधित बैंक होने के लिए सही रणनीति अपनाने की जरूरत पर प्रकाश डाला।

Last Updated- June 14, 2024 | 11:25 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) शहरी सहकारी बैंकों के विलय के लिए दबाव नहीं डालेगा। आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड के सदस्य व सहकार भारती के संस्थापक सदस्य सतीश मराठे ने यह बात कही।

मराठे ने कहा, ‘आरबीआई शहरी सहकारी बैंकों का जबरन विलय करने नहीं जा रहा। रिजर्व बैंक विलय के लिए कहेगा। यह उसकी नीति नहीं है। ऐसा नहीं होने वाला है।’

मराठे ने महाराष्ट्र आर्थिक विकास परिषद (एमईडीसी) में शहरी सहकारी बैंकों के वित्तीय रूप से मजबूत होने और सही ढंग से प्रबंधित बैंक होने के लिए सही रणनीति अपनाने की जरूरत पर प्रकाश डाला।

मराठे ने कहा, ‘अभी शहरी सहकारी बैंक मुख्य धारा के बैंकों और वित्तीय तंत्र से पूरी तरह जुड़े हुए हैं। लिहाजा न ही सरकार और न ही नियामक किसी भी समय यह चाहेंगे कि इस वित्तीय तंत्र का कोई खंड कमजोर हो। कोई भी खंड कमजोर होने से बाधा खड़ी हो सकती है। इसलिए शहरी सहकारी बैंक क्षेत्र के लिए यह जरूरी है कि वे नियामक के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपनी कार्यप्रणाली को मजबूत करें।’

उनके अनुसार शहरी सहकारी बैंक ऐतिहासिक रूप से कम व मध्यम आय समूह, छोटे कारोबारियों और स्वरोजगार श्रेणी की वित्तीय जरूरतों को पूरा करते हैं। हालांकि ये गैर निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) और घाटे का आकार व जोखिम बढ़ने के कारण दबाव में आ गए हैं।

First Published - June 14, 2024 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट