facebookmetapixel
DII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछाल

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने एनबीएफसी की आक्रामक वृद्धि पर जताई चिंता, कार्रवाई की दी चेतावनी

एनबीएफसी को लक्ष्य से जुड़े भुगतान के तौर-तरीकों की समीक्षा करने का आरबीआई का निर्देश

Last Updated- October 09, 2024 | 10:51 PM IST
Reserve Bank Governor met the Finance Minister, discussed before the end of his tenure रिजर्व बैंक के गवर्नर ने की वित्त मंत्री से भेंट, कार्यकाल समाप्ति से पहले चर्चा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कुछ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के ‘किसी भी कीमत पर तेजी से वृद्धि’ करने के तरीकों पर चिंता जताते हुए चेतावनी दी है।

उसने कहा है कि अगर ये कंपनियां खुद से अपनी नीतियों में सुधार नहीं करती हैं तो केंद्रीय बैंक उनके खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगा। इसके साथ ही उसने एनबीएफसी को अपने मौजूदा क्षतिपूर्ति तौर-तरीकों, वेरिएबल पे और प्रोत्साहन ढांचे की समीक्षा करने का निर्देश दिया है क्योंकि कुछ एनबीएफसी में ये पूरी तरह से लक्ष्य-आधारित हैं।

दास ने कहा, ‘कुछ एनबीएफसी अपने पोर्टफोलियो के पैमाने और जटिलता के अनुरूप टिकाऊ व्यावसायिक प्रणालियों और जोखिम प्रबंधन व्यवस्था बनाए बिना आक्रामक रूप से वृद्धि पर जोर दे रही हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘किसी भी कीमत पर वृद्धि’ का अविवेकपूर्ण दृष्टिकोण उनकी स्वयं की सेहत के लिए नुकसानदायक साबित होगा।

दास ने इस बात पर प्रकाश डाला कि माइक्रोफाइनैंस संस्थानों (एमएफआई) और हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों (एचएफसी) सहित कुछ एनबीएफसी निवेशकों के दबाव और पूंजी में भारी वृद्धि के कारण ज्यादा रिटर्न ऑन इक्विटी (आरओई) की दौड़ में लगी हैं।

उन्होंने जोर दिया कि हालांकि वृद्धि लक्ष्य निर्धारित करना एनबीएफसी बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में है। लेकिन चिंता तब पैदा होती है जब वे ज्यादा ब्याज दरों के साथ-साथ अनुचित रूप से ऊंचे प्रोसेसिंग शुल्क और अनावश्यक पेनाल्टी वसूलते हैं।

उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों का नकारात्मक असर वास्तविक मांग के बजाय खुदरा ऋण वृद्धि को बढ़ा सकता है जिससे संभावित रूप से भारी ऋण बोझ को बढ़ावा मिल सकता है और अगर एनबीएफसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो वित्तीय स्थिरता को जोखिम पैदा हो सकता है। दास ने कहा, ‘यह जरूरी है कि एनबीएफसी टिकाऊ व्यावसायिक लक्ष्यों पर अमल करें, अनुपालन पहले की संस्कृति पर जोर दें, मजबूत जोखिम प्रबंधन व्यवस्था और ग्राहक शिकायतों के लिए एक गंभीर दृष्टिकोण के प्रति जवाबदेह बनें।’

एमके रिसर्च के वरिष्ठ शोध विश्लेषक अविनाश सिंह के अनुसार एनबीएफसी क्षेत्र पर आरबीआई का नजरिया पिछले साल के दौरान गवर्नर के मौजूदा प्रयासों के हिसाब से है, विशेष रूप से एनबीएफसी को असुरक्षित ऋण और बैंक से फंडिंग पर जोखिम भार में वृद्धि के बाद। उन्होंने कहा कि आरबीआई ने एनबीएफसी से जोखिम प्रबंधन ढांचा मजबूत बनाने और सतर्कता बरतने को कहा है।

गवर्नर इस बात पर जोर दे रहे हैं कि एनबीएफसी को अत्यधिक आरओई के पीछे भागने के बजाय ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण को प्राथमिकता देनी चाहिए। कुल मिलाकर जब नियामकीय हस्तक्षेप होता है तो वृद्धि में कुछ नरमी की आशंका रहती है।

एक उद्योग विश्लेषक ने बताया कि केवल पीई संचालित गैर-सूचीबद्ध एनबीएफसी या एचएफसी या एमएफआई ही नहीं बल्कि सूचीबद्ध कंपनियां भी एक निश्चित गति से आगे बढ़ने के दबाव में हैं जिससे सार्वजनिक बाजारों में ऊंचा मूल्यांकन जायज हो। प्रदर्शन में किसी भी तरह की गिरावट या कमजोरी की वजह से शेयरों और मूल्यांकन पर दबाव पड़ेगा।

रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में एनबीएफसी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) सालाना आधार पर 18 प्रतिशत तक बढ़कर 47 लाख करोड़ रुपये रहीं। हालांकि पिछले वर्ष नवंबर में आरबीआई के जोखिम भार बढ़ाने के बाद बैंकों द्वारा एनबीएफसी को दिए जाने वाले वित्त में कमी आने के कारण इस वर्ष यह वृद्धि धीमी रहेगी।

इक्रा में ग्रुप हेड (फाइनैंशियल सेक्टर रेटिंग्स) कार्तिक श्रीनिवासन के अनुसार पिछले वर्ष नवंबर में एनबीएफसी को बैंक वित्तपोषण के लिए जोखिम भार बढ़ाने के बावजूद आरबीआई को संभवतः ऐसा लगता है कि एनबीएफसी की वृद्धि दर में पर्याप्त कमी नहीं आई है। वित्त वर्ष 2024 में एनबीएफसी क्षेत्र का मजबूत विस्तार हुआ। इसमें भी खुदरा केंद्रित एनबीएफसी में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।

आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि जून 2024 तक एनबीएफसी क्षेत्र की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) और शुद्ध एनपीए अनुपात 2.6 प्रतिशत और 1.1 प्रतिशत थे जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ये 3.2 प्रतिशत और 1.2 प्रतिशत थे।

First Published - October 9, 2024 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट