facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

Punjab & Sind Bank’s Q4 Results: बैंक का चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 32 प्रतिशत बढ़ा, NPA घटकर 6.97 फीसदी पर

Last Updated- May 02, 2023 | 5:26 PM IST
Punjab & Sind Bank की QIP के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना, Punjab and Sind Bank plans to raise Rs 2,000 cr via QIP likely in H2 FY25

पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) का नेट प्रॉफिट फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की चौथी तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 456.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने एक साल पहले की इसी तिमाही में 346.10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

बैंक ने इसी के साथ प्रति शेयर 0.48 रुपये के डिविडेंड की भी घोषणा की है। तिमाही के दौरान बैंक की ग्रॉस नॉन-परफार्मिंग असेट (GNPAs) पिछली तिमाही में 8.36 प्रतिशत की तुलना में गिरकर 6.97 प्रतिशत हो गई।

वहीं, 2022-23 की चौथी तिमाही में बैंक का नेट NPA घटकर 1.84 प्रतिशत पर आ गया, जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.02 प्रतिशत था।

इसके अलावा वित्त वर्ष 2022 की समान तिमाही में बैंक की ब्याज से आय 17.3 प्रतिशत बढ़कर 2,104.94 करोड़ रुपये हो गई, जो 1,793.29 करोड़ रुपये थी। बैंक का शेयर मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स पर 3.84 प्रतिशत बढ़कर 37.35 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - May 2, 2023 | 5:26 PM IST

संबंधित पोस्ट