facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

PSB review meeting: सरकारी बैंकों की होगी रिव्यू मीटिंग

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 19 अगस्त को पीएसबी के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगी

Last Updated- August 06, 2024 | 10:28 PM IST
PSBs Achieve ₹1.41 lakh crore net profit; GNPA drops to 3.12%

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 19 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। इस मामले से जुड़े दो सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। एक सरकारी अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, ‘वित्त मंत्री सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ 19 अगस्त को बैठक करने वाली हैं।

इस बैठक में पिछले एक साल में बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा के साथ साइबर सुरक्षा और बैंकों के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा हो सकती है। यह सामान्य समीक्षा बैठक है, जो वित्त मंत्री के साथ समय-समय पर होती है।’इसके पहले सीतारमण ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ दिसंबर 2023 में बैठक की थी।

एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि समीक्षा बैठक में फिलहाल चल रही वित्तीय समावेशन योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि पर भी चर्चा होने की संभावना है।

दूसरे अधिकारी ने कहा कि यह भी उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री दिशानिर्देश देंगी कि बजट में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों (एमएसएमई) के लिए घोषित योजनाओं को किस तरह लागू किया जा सकता है। इसके साथ ही बैंकों में जमा की स्थिति और गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) पर भी चर्चा हो सकती है।

समाचार प्रकाशित होने तक वित्त मंत्रालय को भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं मिल सका। सरकारी बैंकों का शुद्ध मुनाफा जून 2024 तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले16.1 फीसदी बढ़कर 39,974 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं शुद्ध ब्याज आय में 7.1 फीसदी की सुस्त वृद्धि हुई है।

First Published - August 6, 2024 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट