facebookmetapixel
ब्रोकरों की संस्था ने मैजिकब्रिक्स के साथ मतभेद सुलझाए, फिर से साथ काम करेंगे!बाजार हलचल: विक्स में 2021 से ही बनी हुई है शांति, IPO की बहार; ब्लिंकइट पर एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने लगाया दांवFPI ने सितंबर में अब तक शेयरों से 7,945 करोड़ रुपये निकाले; ऑटो और पावर सेक्टर से निकाला पैसाराजस्थान का ग्वार गम उद्योग पटरी से उतरा, जोधपुर की मिलें बंद; हरियाणा-गुजरात बने नए केंद्रपीयूष गोयल की अमेरिका यात्रा पर बढ़ी नजरें, व्यापार समझौते पर जल्द हो सकता है निष्कर्ष!ऑटो सेक्टर में मारुति सुजूकी की जबरदस्त रफ्तार: प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ादुर्गा पूजा से पहले दुकानदार नए MRP वाले स्टॉक का कर रहे इंतजार, GST कटौती का फायदा उठाने की कोशिशGST Free Insurance India: बीमा पर GST छूट के बाद कंपनियां ग्राहकों को पूरा लाभ देने को तैयारIT कंपनी को मिला ₹ 450 करोड़ का तगड़ा आर्डर! कल शेयर रहेंगे ट्रेंड में, 6 महीने में पैसा किया है डबलकर्मचारियों को बड़ी राहत! EPFO ने PF में ‘पार्ट पेमेंट’ किया लागू, अब पूरी क्लेम एक साथ रिजेक्ट नहीं होगी

पूनम गुप्ता ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में पदभार संभाला, मौद्रिक नीति विभाग का मिला प्रभार

मौद्रिक नीति समिति की सदस्य बनीं पूनम गुप्ता, कई प्रमुख विभागों का जिम्मा

Last Updated- May 02, 2025 | 11:25 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को बताया कि पूनम गुप्ता ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में पदभार संभाल लिया है और उन्हें मौद्रिक नीति विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग सहित कई अन्य विभागों का प्रभार भी सौंपा गया है।

मौद्रिक नीति के अलावा, पूनम गुप्ता वित्तीय बाजार परिचालन विभाग, आर्थिक एवं नीति अनुसंधान विभाग, वित्तीय स्थिरता विभाग, अंतरराष्ट्रीय विभाग, सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग, कॉरपोरेट रणनीति और बजट विभाग के साथ-साथ संचार विभाग का भी काम संभालेंगी।

डिप्टी गवर्नर होने के साथ-साथ मौद्रिक नीति विभाग की प्रभारी के तौर पर वह छह सदस्यों वाली मौद्रिक नीति समिति की सदस्य भी होंगी। नीतिगत दर निर्धारण करने वाली इस समिति ने पिछली दो नीतिगत बैठकों, अप्रैल और फरवरी में नीतिगत रीपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती की है। अगली बैठक जून में होनी है। पूनम गुप्ता ने मौद्रिक नीति विभाग के डिप्टी गवर्नर के रूप में माइकल पात्रा का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल इस साल जनवरी में समाप्त हो गया था।

मौजूदा भूमिका से पहले वह राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद की महानिदेशक थीं। वह अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड से अर्थशास्त्र में पीएचडी और दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं।

First Published - May 2, 2025 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट