facebookmetapixel
अमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरीICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसाFPI बिकवाली व कमजोर रुपये से लगातार दूसरे दिन भी बाजार लुढ़का, स्मॉलकैप और मिडकैप पर बढ़ा दबावशिकायत से सजा तक: झूठे आरोपों ने अफसरशाही में डर का माहौल कैसे बनायाEditorial: ग्रामीण रोजगार के नए मॉडल से राज्यों पर बढ़ेगी जिम्मेदारी2025 में अमेरिकी आर्थिक नीति के चार बड़े बदलाव और उनका वैश्विक बाजारों पर असरNPS में बड़ा बदलाव: प्राइवेट सेक्टर के सब्सक्राइबर्स को अब 80% तक की रकम एकमुश्त निकालने की छूटSEBI बोर्ड मीटिंग में बड़े फैसले संभव: म्यूचुअल फंड फीस से लेकर IPO नियमों तक में हो सकते हैं बदलावShare Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 533 अंक टूटा; निफ्टी भी फिसलाघूमना-फिरना और बाहर खाना पसंद है? इस कार्ड पर मिलेगा 6% का कैशबैक और कोई जॉइनिंग फीस भी नहीं

30 सेकंड में AI फेस स्कैन से मिलेगी पूरी हेल्थ रिपोर्ट! PBFB का हेल्थ असिस्टेंट AiSHA लॉन्च, ऐसे करेगा काम

कॉर्पोरेट कर्मचारियों की रोजाना हेल्थ मॉनिटरिंग को आसान बनाने के लिए पॉलिसीबाजार फॉर बिजनेस द्वारा AI आधारित स्मार्ट फेस स्कैन AiSHA लॉन्च किया गया है

Last Updated- December 16, 2025 | 3:44 PM IST
health assistant app
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

पॉलिसीबाजार फॉर बिजनेस (PBFB) ने भारत की कॉर्पोरेट वेलनेस और ग्रुप इंश्योरेंस सिस्टम में एक नया और अनोखा कदम उठाया है। कंपनी ने AiSHA नाम का AI-पावर्ड स्मार्ट फेस स्कैन और हेल्थ असिस्टेंट लॉन्च किया है, जो इंडस्ट्री में पहली बार आया है। यह टूल कॉर्पोरेट कस्टमर्स के लिए खास तौर पर बनाया गया है और कर्मचारियों को रोजाना की हेल्थ मॉनिटरिंग को आसान और डेटा आधारित बनाता है।

 AiSHA की सबसे खास बात यह है कि सिर्फ 30 सेकंड के स्मार्टफोन स्कैन से कर्मचारी अपने महत्वपूर्ण हेल्थ पैरामीटर्स जान सकते हैं। इसके लिए कोई टच करने की जरूरत नहीं है। यह रिमोट फोटोप्लेथिस्मोग्राफी (rPPG) टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करता है, जो चेहरे पर ब्लड फ्लो के छोटे-छोटे बदलावों को कैमरे से पढ़ लेता है। एक स्कैन में आपको हार्ट रेट, हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV), सांस की दर, SpO₂, ब्लड प्रेशर, स्ट्रेस इंडेक्स, फेशियल एज और इमोशनल स्टेट जैसी जानकारी मिल जाती है। इससे साल में एक बार चेकअप कराने की बजाय रोजाना हेल्थ पर नजर रखना आसान हो जाता है।

Also Read: भारतीयों में ज्यादा रकम वाली हेल्थ कवर की मांग ने पकड़ी रफ्तार, कम प्रीमियम में मिल रही बड़ी सुरक्षा

आगे आएंगे और एडवांस फीचर्स!

कंपनी का कहना है कि AiSHA को लगातार अपग्रेड किया जाएगा। आने वाले फेज में यह नॉन-इनवेसिव तरीके से हीमोग्लोबिन, वैस्कुलर हेल्थ और एज, पर्फ्यूजन इंडेक्स, स्किन, डेंटल और ओरल हेल्थ की जांच कर सकेगा। आगे चलकर यह जॉन्डिस और मोतियाबिंद जैसी बीमारियों का शुरुआती पता लगाने में भी मदद करेगा। इससे बीमारियां गंभीर होने से पहले ही पकड़ी जा सकेंगी और क्लेम्स भी कम होंगे।

पॉलिसीबाजार फॉर बिजनेस के हेड सज्जा प्रवीण चौधरी ने कहा, “AiSHA भारत में कॉर्पोरेट हेल्थ के लिए एक बड़ा बदलाव है। पहले कंपनियों में हेल्थ बेनिफिट्स तब काम आते थे, जब कर्मचारी बीमार होकर अस्पताल पहुंच जाता था। इसके अलावा बस कुछ सामान्य ऑफलाइन वेलनेस गतिविधियां होती थीं। हम इंश्योरर पार्टनर्स के साथ OPD पॉलिसी और वेलनेस सॉल्यूशंस जोड़कर हेल्थ को रोकथाम की दिशा में ले जा रहे थे। अब AiSHA से यह रोकथाम और मजबूत होगी। कर्मचारियों को हर समय डेटा के साथ अपनी सेहत की जानकारी मिलेगी, जिससे जरूरत पड़ते ही वे समय पर डॉक्टर से सलाह ले सकेंगे।”

उन्होंने आगे बताया कि AiSHA केवल जरूरी स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें ही नहीं दिखाता, बल्कि लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक लाइफस्टाइल की सलाह भी देता है। इसमें तनाव और नींद से जुड़ी जानकारी, पुरानी बीमारियों की निगरानी, मैटरनिटी और बेबी केयर की सुविधाएं, डॉक्टर से परामर्श और लैब से जुड़ाव भी मिलता है। इससे कर्मचारियों के लिए एक पूरा प्रिवेंटिव केयर सिस्टम तैयार हो जाता है।

चौधरी ने यह भी कहा कि AiSHA इंश्योरेंस कंपनियों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगा। बढ़ते क्लेम और बदलते बीमारियों के पैटर्न के दौर में इससे उन्हें कर्मचारियों की सेहत की सही तस्वीर मिल पाएगी। सहमति से मिले डेटा के जरिए जोखिम को बेहतर समझा जा सकेगा और बिना जरूरत अस्पताल में भर्ती होने के मामलों को कम किया जा सकेगा।

First Published - December 16, 2025 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट