facebookmetapixel
India-EU FTA के बाद यूरोप आने वाली कारें होंगी सस्ती, 110% से घटकर 40% हो जाएगा इंपोर्ट टैक्सPadma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना

पीएफसी-सिडबी बॉन्ड मार्केट में उतारेंगे 11,500 करोड़ के इश्यू, दर कटौती से बढ़ी उम्मीदें

रीपो रेट में कटौती और बेहतर बाजार धारणा के बीच पीएफसी और सिडबी बॉन्ड मार्केट से 11,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं

Last Updated- December 08, 2025 | 10:32 AM IST
Investment
Representative Image

कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट नीतिगत ब्याज दर में 25 आधार अंक की कटौती के कारण तेजी के लिए तैयार है। यह कटौती भारतीय रिजर्व बैंक की ब्याज दर तय करने वाली समिति ने की थी। विशेषज्ञ के मुताबिक सरकारी पीएफसी और सिडबी मंगलवार को बॉन्ड मार्केट से 11,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं।

पीएफसी ने ऊंची कॉरपोरेट बॉन्ड यील्ड के कारण 25 नवंबर को 3000 करोड़ रुपये का तीन वर्षीय बॉन्ड जारी करने को वापस ले लिया था। कुछ जारीकर्ताओं ने नीतिगत घोषणाओं से पहले बाजार में निवेश का विकल्प चुना था। दरअसल, उन्हें उम्मीद थी कि दीर्घकालिक यील्ड स्थिर रहेगी। हालांकि कुछ ने मूल्यों में असमानता होने के कारण सौदों को रद्द कर दिया था।

नीतिगत घोषणाओं के बाद धारणा में सुधार हुआ है। हालांकि यील्ड में कोई खास नरमी नहीं आई थी। रीपो दर में कटौती और आरबीआई द्वारा खुले बाजार में निवेश (ओएमओ) और रुपये-अमेरिकी डॉलर स्वैप की घोषणा ने इस विश्वास को बढ़ाया है कि नकदी की स्थिति अनुकूल बनी रहेगी।

रॉकफोर्ड फिनकैप एलएलपी के प्रबंधकीय साझेदार व संस्थापक वेंकटकृष्णन श्रीनिवासन ने बताया, ‘कई संगठन बॉन्ड बाजार तक तत्काल पहुंच की योजना नहीं बना रहे हैं। कई फंड लंबी अवधि के निर्गमों की योजना बना रहे हैं। इनका उद्देश्य भविष्य निधि और पेंशन निधि से राशि को आकर्षित करना है। इन फंडों में आमतौर पर इस अवधि के दौरान बड़ा प्रवाह होता है।

कुछ प्रमुख फंड नियामक और परिसंपत्ति आवंटन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पहले से ही पूंजी लगाना पसंद करते हैं।’ अक्टूबर में कंपनियों ने कॉरपोरेट बॉन्ड के जरिए 17,500 करोड़ रुपये जुटाए थे। भारती टेलीकॉम ने दो खंडों में 10,500 करोड़ रुपये जुटाए थे।

First Published - December 8, 2025 | 7:11 AM IST

संबंधित पोस्ट