निजी इक्विटी (पीई) और उद्यम पूंजी (वीसी) निवेश फरवरी में 39 प्रतिशत घटकर 2.2 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 3.7 अरब डॉलर रहा था। गुरुवार को जारी को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। वहीं, मासिक आधार पर पीई और वीसी निवेश में 67 प्रतिशत की गिरावट आई है।
उद्योग लॉबी समूह आईवीसीए और सलाहकार फर्म ईवाई की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में सौदों की संख्या बढ़कर 120 हो गई। जनवरी में सौदों की संख्या 86 और फरवरी, 2023 में 57 रही थी। सलाहकार कंपनी के भागीदार विवेक सोनी ने कहा, ‘फरवरी, 2021 के बाद से पीई/वीसी निवेश के लिए यह दूसरा सबसे कम मासिक आंकड़ा है।
हम भारत और विश्व स्तर पर चुनावों का सिलसिला शुरू होने के बीच सतर्कता के साथ आशान्वित भी हैं। इस साल दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में चुनाव होने वाले हैं।’ फरवरी में 10 करोड़ डॉलर या इससे अधिक मूल्य के सात सौदे हुए।