facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

Paytm Share Price: 3 दिन में 16 फीसदी चढ़ा शेयर, क्या पेटीएम के फिर आ गए अच्छे दिन!

Paytm Share Price: शेयरों में तेजी के कारण Paytm का MCap दो दिनों में बढ़कर 23,900 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।

Last Updated- February 20, 2024 | 4:20 PM IST
Q4FY24: Paytm left OTA industry far behind in terms of flight booking, second in train tickets also; What is the condition of shares? Q4FY24: फ्लाइट बुकिंग के मामले में Paytm ने OTA इंडस्ट्री को छोड़ा बहुत पीछे, ट्रेन टिकट में भी दूसरे नंबर पर; शेयरों का क्या है हाल

Paytm Share Price: अपनी लिस्टिंग के बाद से फिनटेक कंपनी पेटीएम ने सबसे खराब गिरावट का दौर देखा। हालांकि अब पेटीएम के शेयरों (Paytm Stocks) में शानदार तेजी देखी जा रही है। पेटीएम की मूल कंपनी, वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Ltd) के शेयर पिछले 3 कारोबारी सत्र में 16 फीसदी तक बढ़ गए हैं। बीते तीन दिनों से लगातार पेटीएम के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। शेयरों में तेजी के कारण फिनटेक कंपनी का मार्केट कैपिटल (MCap) दो दिनों में बढ़कर 23,900 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।

शेयर बाजार खुलते ही Paytm में लगा 5 फीसदी का अपर सर्किट

मंगलवार यानी 20 फरवरी को शेयर बाजार की धीमी शुरुआत के बीच पेटीएम का शेयर 5 फीसदी चढ़ गया। पिछले दो कारोबारी सत्र में भी पेटीएम के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। आज के कारोबार में, BSE पर पेटीएम का शेयर 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 376.45 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। इस तरह से देखा जाए तो पिछले तीन दिनों में पेटीएम का शेयर 16 फीसदी तक चढ़ गया है।

Also read: Paytm Payments Bank जांच मामला, ED को उल्लंघन का नहीं पता चला

Paytm के शेयरों में तेजी के पीछे हैं कई वजह

पेटीएम के शेयरों में एक बार फिर से तेजी लौट आई है। इस तेजी के पीछे एक- दो नहीं बल्कि कई वजह है। इसमें RBI द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 दिन की मोहलत देना। पेटीएम के आला अधिकारियों द्वारा हाल में दिए गए पॉजिटिव बयान शामिल है। इसके अलावा पिछले सप्ताह, ED ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा किए गए वैश्विक ट्रांजेक्शन की जांच करने की घोषणा की थी। ED द्वारा शुरू की गई संभावित विदेशी मुद्रा उल्लंघन की जांच में किसी तरह की गड़बड़ी का पता नहीं चला है। पेटीएम ने 16 फरवरी को अपना मुख्य खाता (Nodal Account) पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) से हटाकर एक्सिस बैंक (Axis Bank) में ट्रांसफर कर दिया है। हाल ही हुए इन घटनाक्रमों के कारण पेटीएम पर निवेशकों का विश्वास एक बार फिर से लौटता दिख रहा है।

बर्नस्टीन ने बढ़ाई Paytm की रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने पेटीएम को 600 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, RBI की कार्रवाई मुख्य रूप से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर लागू होती है, जिसका पेटीएम के अन्य अभिन्न कार्यों को बाधित करने का कोई इरादा नहीं है। कंपनी पर प्रभाव डालने वाले नियामक उपायों के दायरे को समझने में यह अंतर महत्वपूर्ण है। इसमें कहा गया है कि व्यापारियों के परिचालन को गैर-पीपीबीएल बैंक से जोड़ना एक “प्रमुख सकारात्मक” कदम है।

First Published - February 20, 2024 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट