facebookmetapixel
छह महीने में 30% उछल गया Liquor Stock, ब्रोकरेज ने कहा – लगाएं दांव, अभी 15% और चढ़ेगा भावडेटा सेंटर तो बढ़ रहे हैं, पर पानी कहां से आएगा? देश में क्लाउड बूम के सामने बड़ा सवालनीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार ली CM पद की शपथ, लंबी पारी वाले मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में एंट्रीHUL का मेगा डिमर्जर ऐलान! मार्केट में आएगी नई कंपनी, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, ₹3200 जाएगा भावInfosys का ₹18,000 करोड़ का शेयर बायबैक शुरू, कब तक कर सकेंगे अप्लाई; क्या आपको शेयर टेंडर करने चाहिए?Fujiyama Power Systems IPO की बाजार में कमजोर एंट्री, 218 रुपये पर लिस्ट हुए शेयर.कंधे पर रखकर दागी जाने वाली पोर्टेबल मिसाइल खरीदेगा भारत, US ने $92.8 मिलियन की बड़ी डील को दी मंजूरीGold Silver Price: सोना ₹332 हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में तेजी; खरीदने से पहले चेक कर लें भावअप्रैल-अक्टूबर में भारत का तेल-गैस आयात बिल 12% घटा, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से राहतसुप्रीम कोर्ट के फैसले से बड़े प्रोजेक्ट्स को राहत, पोस्ट फैक्टो पर्यावरण मंजूरी पर विशेषज्ञों की सहमति

OIS Rate: अक्टूबर में बढ़ रहे ओवरनाइट इंडेक्स स्वैप रेट, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड और घरेलू दरों के फैसलों का असर

बाजार के भागीदारों के अनुसार सितंबर माह में अनुमान से अधिक महंगाई होने के अनुमान के कारण आगे 1 वर्षीय ओआईएस दर में और वृद्धि हो सकती है।

Last Updated- October 16, 2024 | 10:09 PM IST
RBI

अक्टूबर में ओवरनाइट इंडेक्स स्वैप रेट (ओआईएस) में बढ़ोतरी हो रही है। डीलरों के मुताबिक अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी और भारतीय रिजर्व बैंक के दर तय करने वाले पैनल के दर कम करने में देरी करने के अनुमान के कारण ओआईएस में वृद्धि हुई।

ओआईएस दर ब्याज दरों में संभावित बदलाव को उजागर करने वाले महत्त्वपूर्ण संकेतक हैं। यह भारत में ब्याज दर जोखिम की हेजिंग का मुख्य तरीका है। इस अवधि में पांच वर्षीय ओआईएस दर और 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड की यील्ड का अंतर घटकर आठ आधार अंक रह गया है।

अक्टूबर महीने में 5 वर्षीय ओआईएस की दर में 10 आधार अंक का इजाफा हुआ है जबकि एक वर्षीय ओआईएस दर में 8 आधार की वृद्धि हुई है। हालांकि 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड की यील्ड में 2 आधार अंक का इजाफा हुआ।

घरेलू दर तय करने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने अक्टूबर में लगातार 10वीं बार रीपो दर को यथावतर रखा है।

हालांकि समिति ने अपना रुख बदला है और अपना रुख समयोजन से बदलकर तटस्थ कर दिया।

कुछ अर्थशास्त्रियों को दिसंबर में होने वाली अगली बैठक में नीतिगत रीपो दर में कमी आने की उम्मीद है। आईसीआईसीआई प्राइमरी डीलरशिप के वाइस प्रेजिडेंट नवीन सिंह ने कहा, ‘5 वर्षीय दर यूएस यील्ड का अनुसरण कर रहा है। एक वर्षीय की नजर घरेलू कारकों पर थी।’

उन्होंने बताया कि लोग स्प्रेड पर छोटी अवधि के अलावा एक्टिव कॉल्स नहीं ले रहे हैं और वे 5 वर्षीय ओआईएस पर अधिक कॉल्स नहीं ले रहे हैं।

बाजार के भागीदारों के अनुसार सितंबर माह में अनुमान से अधिक महंगाई होने के अनुमान के कारण आगे 1 वर्षीय ओआईएस दर में और वृद्धि हो सकती है। ऑफशोर कारोबारियों को स्थिर ब्याज मिलने के कारण पांच वर्षीय ओआईएस दर सुस्त है।

उन्होंने कहा कि एक वर्षीय ओआईएस वक्र अगले छह महीनों में घरेलू दर निर्धारण पैनल के 50 आधार अंक कटौती को दर्शा रहा है।

First Published - October 16, 2024 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट