भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की अंतरराष्ट्रीय इकाई एनपीसीआई इंटरनैशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने बुधवार को दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के सेंट्रल रिजर्व बैंक आफ पेरू के साथ यूपीआई जैसी भुगतान व्यवस्था विकसित करने के लिए समझौता किया है।
समझौते के तहत एनआईपीएल पेरू के केंद्रीय बैंक को टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर संबंधी कामकाज में मदद मुहैया कराएगा।
यह एनआईपीएल की किसी केंद्रीय बैंक के साथ यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) व्यवस्था विकसित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में दूसरी साझेदारी है। इस साल मई में भुगतान निकाय ने यूपीआई जैसी तत्काल भुगतान व्यवस्था विकसित करने के लिए बैंक आफ नामीबिया (बीओएन) के साथ समझौता किया था।