facebookmetapixel
Republic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समिति

वित्त वर्ष 2025 में जीवन बीमा कंपनियों का नया प्रीमियम 5% बढ़ा

नियामकीय बदलावों और बजट प्रभाव के बीच एलआईसी और निजी कंपनियों दोनों के एनबीपी में इजाफा, ग्रुप और इंडिविजुअल सेगमेंट में मिला-जुला असर

Last Updated- April 23, 2025 | 11:09 PM IST
In a first, micro insurance premium in life segment tops Rs 10k cr in FY24 माइक्रो बीमा सेगमेंट ने FY24 में रचा इतिहास, पहली बार न्यू बिजनेस प्रीमियम 10,000 करोड़ के पार निकला

नियामकीय बदलाव के बीच वित्त वर्ष 2025 में जीवन बीमाकर्ताओं का न्यू बिजनेस प्रीमियम (एनबीपी) 5.13 प्रतिशत बढ़कर 3.97 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 में 2 प्रतिशत वृद्धि के साथ यह 3.77 लाख करोड़ रुपये था।

लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 में सरकारी बीमाकर्ता भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एनबीपी सालाना आधार पर 1.86 प्रतिशत बढ़कर 2.27 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनियों का एनबीपी सालाना आधार पर 9.80 प्रतिशत बढ़कर 1.71 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने सरेंडर वैल्यू नॉर्म में बदलाव किया था, जो 1 अक्टूबर, 2024 से लागू हुआ। इसके मुताबिक पॉलिसीधारकों को एक साल तक प्रीमियम भुगतान कर चुके लोगों को जीवन बीमा कंपनियों को ज्यादा स्पेशल सरेंडर वैल्यू (एसएसवी) भुगतान करना पड़ेगा। इस मानक के मुताबिक कीमाकर्ता को उन ग्राहकों को भुगतान नहीं करना होगा, जिन्होंने अपनी पॉलिसी एक साल पूरा होने के पहले सरेंडर कर दी है।

केयरएज रेटिंग्स में बीएफएसआई रिसर्च के प्रमुख सौरभ भालेराव ने कहा, ‘नियामक बदलावों के बाद वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में अधिकांश पॉलिसियों की श्रेणी में वृद्धि धीमी हो गई है। साथ ही समूह एकल प्रीमियम के मामले में, मौजूदा ब्याज दर की स्थिति में वृद्धि करीब स्थिर रही। अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में पॉलिसियां कम आकर्षक हुई हैं। इसके अलावा केंद्रीय बजट में पेश किए गए कराधान मानदंडों में बदलाव भी प्रीमियम में वृद्धि पर असर डाल रहे हैं।’

वित्त वर्ष 2025 में व्यक्तिगत न्यू बिजनेस प्रीमियम सालाना आधार पर 11.3 प्रतिशत बढ़कर 1.67 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 1.50 लाख करोड़ रुपये था। वहीं ग्रुप बिजनेस प्रीमियम सालाना आधार पर 1.07 प्रतिशत बढ़कर 1.64 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

First Published - April 23, 2025 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट