facebookmetapixel
भारत में उत्पाद मानकों की जटिलता: बीआईएस मॉडल में बदलाव की जरूरतGST दरें कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में ग्राहकों की बढ़ी भीड़, बिक्री में तेज उछाल की उम्मीदनवरात्र की शुरुआत के साथ कार शोरूम में बढ़ी रौनक, फेस्टिव सीजन में बिक्री का नया रिकॉर्ड संभवआईटी कंपनियां H-1B वीजा पर कम करेंगी निर्भरता, भारत में काम शिफ्ट करने की तैयारीH-1B वीजा फीस का असर: IT शेयरों में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹85,000 करोड़ डूबेबैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स ने इक्विटी में बढ़ाया निवेश, 1 साल में 42% से बढ़कर 55% तक पहुंचा एक्सपोजरऐक्सिस फ्रंट-रनिंग मामला: SAT ने SEBI को और दस्तावेज साझा करने के दिए निर्देशकल्याणी इन्वेस्टमेंट ने IIAS की मतदान सलाह का विरोध किया, कहा- अमित कल्याणी पर विवाद लागू नहींब्रोकरों की तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के नियमों में होगा बदलाव, ‘टेक्नीकल ग्लिच’ का घटेगा दायराH-1B वीजा फीस से टूटा शेयर बाजार: आईटी शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे खींचा

वित्त वर्ष 2025 में जीवन बीमा कंपनियों का नया प्रीमियम 5% बढ़ा

नियामकीय बदलावों और बजट प्रभाव के बीच एलआईसी और निजी कंपनियों दोनों के एनबीपी में इजाफा, ग्रुप और इंडिविजुअल सेगमेंट में मिला-जुला असर

Last Updated- April 23, 2025 | 11:09 PM IST
In a first, micro insurance premium in life segment tops Rs 10k cr in FY24 माइक्रो बीमा सेगमेंट ने FY24 में रचा इतिहास, पहली बार न्यू बिजनेस प्रीमियम 10,000 करोड़ के पार निकला

नियामकीय बदलाव के बीच वित्त वर्ष 2025 में जीवन बीमाकर्ताओं का न्यू बिजनेस प्रीमियम (एनबीपी) 5.13 प्रतिशत बढ़कर 3.97 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 में 2 प्रतिशत वृद्धि के साथ यह 3.77 लाख करोड़ रुपये था।

लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 में सरकारी बीमाकर्ता भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एनबीपी सालाना आधार पर 1.86 प्रतिशत बढ़कर 2.27 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनियों का एनबीपी सालाना आधार पर 9.80 प्रतिशत बढ़कर 1.71 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने सरेंडर वैल्यू नॉर्म में बदलाव किया था, जो 1 अक्टूबर, 2024 से लागू हुआ। इसके मुताबिक पॉलिसीधारकों को एक साल तक प्रीमियम भुगतान कर चुके लोगों को जीवन बीमा कंपनियों को ज्यादा स्पेशल सरेंडर वैल्यू (एसएसवी) भुगतान करना पड़ेगा। इस मानक के मुताबिक कीमाकर्ता को उन ग्राहकों को भुगतान नहीं करना होगा, जिन्होंने अपनी पॉलिसी एक साल पूरा होने के पहले सरेंडर कर दी है।

केयरएज रेटिंग्स में बीएफएसआई रिसर्च के प्रमुख सौरभ भालेराव ने कहा, ‘नियामक बदलावों के बाद वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में अधिकांश पॉलिसियों की श्रेणी में वृद्धि धीमी हो गई है। साथ ही समूह एकल प्रीमियम के मामले में, मौजूदा ब्याज दर की स्थिति में वृद्धि करीब स्थिर रही। अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में पॉलिसियां कम आकर्षक हुई हैं। इसके अलावा केंद्रीय बजट में पेश किए गए कराधान मानदंडों में बदलाव भी प्रीमियम में वृद्धि पर असर डाल रहे हैं।’

वित्त वर्ष 2025 में व्यक्तिगत न्यू बिजनेस प्रीमियम सालाना आधार पर 11.3 प्रतिशत बढ़कर 1.67 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 1.50 लाख करोड़ रुपये था। वहीं ग्रुप बिजनेस प्रीमियम सालाना आधार पर 1.07 प्रतिशत बढ़कर 1.64 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

First Published - April 23, 2025 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट